Odela 2 ट्रेलर लॉन्च पर तमन्ना भाटिया ने ब्रेकअप अटकलों के बीच कहा- मुश्किल वक्त में सहारा खुद के अंदर मिलता है, बाहर नहीं। विजय वर्मा संग दूरी पर चुप्पी।
Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Odela 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां उन्होंने न केवल अपनी फिल्म को लेकर बातें कीं, बल्कि निजी जीवन में चल रहे मुश्किल दौर पर भी खुलकर बात की।
मुश्किल वक्त में खुद को ही पाया सहारा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तमन्ना ने कहा, "जब हमारी जिंदगी में कोई परेशानी आती है या जब हम किसी मुश्किल दौर से गुजरते हैं, तब हम बाहर सहारा ढूंढते हैं। लेकिन मैंने यह जाना है कि जो कुछ भी हमें चाहिए, वह सब हमारे अंदर ही होता है। हमें बस अपने भीतर झांकने की ज़रूरत है। हर सवाल का जवाब हमारे अंदर है।"
विजय वर्मा संग ब्रेकअप की अटकलें
गौरतलब है कि तमन्ना और एक्टर विजय वर्मा के बीच रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं। फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और अब वे सिर्फ दोस्त बने रहेंगे। इस संबंध में अभी तक तमन्ना या विजय ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन दोनों को एक साथ लंबे समय से नहीं देखा गया।
मजेदार जवाब से जीता दिल
इवेंट के दौरान एक मजेदार सवाल पूछा गया कि क्या तमन्ना किसी ऐसी पर्सनैलिटी पर तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल करना चाहेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने हँसते हुए जवाब दिया, “ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराज़ी मेरी मुट्ठी में होंगे। क्या कहते हैं, करलें?” उनका यह जवाब वहां मौजूद सभी को खूब पसंद आया।