मुंबई इंडियंस ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने घरेलू मैदान पर हराया। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए विरोधी टीम को पराजित किया।
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के अपने घरेलू मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से लखनऊ की कमर तोड़ दी। बुमराह ने न केवल चार विकेट झटके बल्कि मुंबई इंडियंस के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए।
बल्लेबाजों ने रखी जीत की नींव
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन रियान रिक्लेटन और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक अंदाज में पारी को संभाला। रिक्लेटन ने 32 गेंदों पर 58 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने भी चार चौके और चार शानदार छक्के लगाए।
इन दोनों के आक्रामक खेल की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आखिरी के ओवरों में नमन धीर ने भी 11 गेंदों पर 25 रन की नाबाद तेज पारी खेलकर टीम को मजबूत फिनिश दिया। लखनऊ की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए, जबकि प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटका।
लखनऊ की पारी : शुरुआत से ही लड़खड़ाई
216 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। एडेन मार्करम सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद निकोलस पूरन ने 27 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई, मगर विल जैक्स ने उन्हें चलता कर दिया। कप्तान केएल राहुल भी नाकाम रहे और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श ने जरूर 24 गेंदों पर 34 रनों की संघर्षभरी पारी खेली, लेकिन वह भी ट्रेंट बोल्ट के शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए।
डेविड मिलर और आयुष बडोनी ने बीच के ओवरों में कुछ संघर्ष दिखाया, मगर बुमराह के अगले स्पेल ने लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बुमराह ने एक ही ओवर में डेविड मिलर (24 रन), अब्दुल समद और आवेश खान को आउट कर लखनऊ को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। रवि बिश्नोई ने जरूर दो छक्के लगाकर मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन कॉबिन बॉश ने उन्हें आउट कर लखनऊ की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी। आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने दिग्वेश राठी को बोल्ड कर लखनऊ की पारी 161 रन पर समेट दी।
गेंदबाजी में मुंबई का जलवा
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। विल जैक्स ने दो और कॉबिन बॉश ने एक विकेट लिया। गेंदबाजों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और लखनऊ को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।