Columbus

Gold-Silver Price Today 18 April 2025: गुड फ्राइडे पर सोना रिकॉर्ड हाई पर, चांदी में आई बड़ी गिरावट

🎧 Listen in Audio
0:00

18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के चलते सोने-चांदी के रेट स्थिर रहे, लेकिन गुरुवार को सोना ₹95,935 के रिकॉर्ड पर और चांदी ₹1,177 सस्ती हुई थी।

Gold-Silver Price : गुड फ्राइडे के चलते आज सोने-चांदी की कीमतों में कोई नया अपडेट नहीं आया, लेकिन गुरुवार को भारत में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। 24 कैरेट सोना ₹95,935 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा रेट है। 

वहीं, चांदी की कीमतों में 1,177 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई, जिससे ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों चौंक गए। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चेन्नई जैसे शहरों में सोने के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कुल मिलाकर बाजार में तेजी बनी रही।

MCX पर Gold और Silver के रुझान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 274 रुपये की तेजी के साथ ₹95,935 पर ट्रेड हुआ। हालांकि, बाद में यह थोड़ा घटकर ₹95,750 पर बंद हुआ, लेकिन फिर भी यह बुधवार के ₹94,781 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया। वहीं, Silver के मई डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में 1.22% की गिरावट दर्ज की गई और इसकी कीमत ₹95,073 प्रति किलोग्राम रही। चांदी की गिरावट की वजह मौजूदा हाई लेवल पर मुनाफावसूली और ट्रेडर्स की बिकवाली रही।

इंटरनेशनल मार्केट का असर

वैश्विक बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतें हाई लेवल पर बनी हुई हैं। न्यूयॉर्क में गोल्ड का फ्यूचर्स प्राइस 3,371.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा, हालांकि बाद में यह थोड़ा घटकर 3,340.61 डॉलर पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत 1.13% की गिरावट के साथ 32.39 डॉलर प्रति औंस पर रही।

क्या करें निवेशक?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में मौजूदा तेजी के पीछे मजबूत हाजिर डिमांड, सटोरियों की नई खरीदारी और वैश्विक अनिश्चितता जैसी वजहें हैं। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि किसी भी इन्वेस्टमेंट या खरीदारी से पहले लेटेस्ट रेट की जांच जरूर करें और छोटे टर्म में प्रोफिट बुकिंग के लिए तैयार रहें। गुड फ्राइडे के चलते आज ट्रेडिंग में ठहराव रहेगा, लेकिन आने वाले सप्ताह में सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेज उतार-चढ़ाव की संभावना है।

Leave a comment