टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अभिनव शुक्ला को हाल ही में एक जानलेवा धमकी मिली है, जिसने न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि पूरे मनोरंजन जगत को चौंका दिया है। इस धमकी में दावा किया गया है कि भेजने वाला व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
Abhinav Shukla Death Threat: टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक इन दिनों रियलिटी शो बैटलग्राउंड को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन अब मामला गंभीर होता जा रहा है। अभिनव शुक्ला को एक सोशल मीडिया यूज़र द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। इस यूज़र ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।
अभिनव ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए इस धमकी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि न केवल उन्हें, बल्कि उनके परिवार और सिक्योरिटी गार्ड्स को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी बैटलग्राउंड के उस एपिसोड के तुरंत बाद आई है, जिसमें रुबीना दिलैक और आसिम रियाज़ के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।
धमकी का कारण बना 'बैटलग्राउंड' शो
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से हुई, जहां अभिनव की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक और पूर्व 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के बीच एक बहस देखने को मिली थी। इस बहस के कुछ ही घंटों बाद अभिनव को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने लगी।
अभिनव शुक्ला ने इस धमकी से जुड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की। उन्होंने एक यूज़र, जिसका नाम अंकुश गुप्ता बताया गया है, द्वारा भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट और वीडियो रिकॉर्डिंग साझा किया। उस संदेश में लिखा था, मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं। तेरे घर का पता पता है। आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए? जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारी गई थी, वैसे ही तेरे घर आकर एके-47 से उड़ा दूंगा।
धमकी में आगे चेतावनी दी गई कि अगर अभिनव ने आसिम रियाज़ के खिलाफ कुछ भी कहा, तो उनका नाम 'लिस्ट' में जोड़ दिया जाएगा। यह भाषा न केवल धमकी भरी थी बल्कि साफ इशारा कर रही थी कि मामला बेहद गंभीर है।
पुलिस को दी गई जानकारी
अभिनव ने अपने पोस्ट में पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा, डीजीपी पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस, यह व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का लग रहा है। कृपया इसकी पहचान कर सख्त कदम उठाएं। अगर कोई इस व्यक्ति को पहचानता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
रुबीना दिलैक का तीखा जवाब
जहां अभिनव ने शांति और कानून के रास्ते से मामले को सुलझाने की कोशिश की, वहीं उनकी पत्नी रुबीना दिलैक ने इस पर भावनात्मक और मजबूत प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे पेशंस की परीक्षा मत लो।' यह साफ इशारा करता है कि रुबीना अब चुप नहीं रहने वालीं और यदि जरूरत पड़ी तो वह सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी।
इस पूरे मामले में आसिम रियाज़ भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना नाम लिए इशारों में कहा, चार जजेस असली बातचीत कर रहे हैं। तुम्हें किसने बुलाया था बीच में कूदने के लिए? यह कोई व्हाट्सएप ग्रुप नहीं है, जहां हर कोई अपनी नाक घुसा दे। उन्होंने आगे लिखा कि इंटरनेट पर कोई भी कुछ भी कह सकता है, और इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड से जुड़े कई मामलों में सामने आया है, विशेष रूप से सलमान खान को मिली धमकियों के संदर्भ में। बिश्नोई फिलहाल जेल में है, लेकिन उसका नेटवर्क सोशल मीडिया के जरिए लगातार सक्रिय बताया जाता है।