Dublin

Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 1 Prediction: 'मेरे हसबैंड की बीवी' की ओपनिंग धमाकेदार या धीमी? जानें पहले दिन का कलेक्शन प्रेडिक्शन

🎧 Listen in Audio
0:00

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी को रिलीज होगी। पहले दिन 2-2.5 करोड़ की ओपनिंग की संभावना है। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की आगामी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, खासकर जबसे इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है।

पहले दिन की कमाई का अनुमान

फिल्म की रिलीज में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान लगाया जा चुका है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरे हसबैंड की बीवी' पहले दिन 2 से 2.5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालांकि, यह आंकड़ा एडवांस बुकिंग और वर्ड ऑफ माउथ पर भी निर्भर करेगा।

फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर

'मेरे हसबैंड की बीवी' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जो 'पति, पत्नी और वो' और 'खेल खेल में' जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को वासु भगनानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

क्या अर्जुन-भूमि की जोड़ी इस बार चलेगी?

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पिछली बार फिल्म 'द लेडी किलर' में नजर आई थी, लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। यह पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे नहीं खरीदा। बाद में मेकर्स ने इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक 'मेरे हसबैंड की बीवी' के साथ इस जोड़ी को दूसरा मौका देते हैं या नहीं।

फिल्म से जुड़ी उम्मीदें

'मेरे हसबैंड की बीवी' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अगर पहले दिन की कमाई अच्छी होती है, तो फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

अब देखना होगा कि 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं।

Leave a comment