Dublin

ओटीटी पर गूंजेगी 'मुफासा: द लायन किंग' की दहाड़, जानें कब और कहां होगी रिलीज

🎧 Listen in Audio
0:00

'मुफासा: द लायन किंग' दिसंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली इस फिल्म को अब दर्शक घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है, जिससे यह और भी खास बन गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: डिज्नी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। अगर आपने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था, तो अब घर बैठे ही अपने परिवार के साथ इस शानदार एनिमेटेड मूवी का आनंद ले सकते हैं।

कब और कहां होगी 'मुफासा: द लायन किंग' ओटीटी पर रिलीज?

20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचाने वाली है। 'मुफासा: द लायन किंग' को डिज्नी+ पर 26 मार्च 2025 से स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस फिल्म ने $709 मिलियन (करीब 61,84 करोड़ रुपये) की शानदार कमाई की थी, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

शाहरुख खान और अबराम ने दी अपनी आवाज

इस फिल्म को खास बनाने में हिंदी वर्जन के वॉयस आर्टिस्ट्स की अहम भूमिका रही है। फिल्म में शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान ने अपने दमदार वॉयस ओवर से जान डाल दी है।

• शाहरुख खान – मुफासा
• आर्यन खान – सिंबा
• अबराम खान – यंग मुफासा
• संजय मिश्रा – पुंबा
• श्रेयस तलपड़े – टिमोन
शाहरुख और उनके दोनों बेटों की इस फिल्म में वॉयस ओवर की वजह से हिंदी दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

क्लासिक 'द लायन किंग' का प्रीक्वल

'मुफासा: द लायन किंग' साल 2019 में आई 'द लायन किंग' का प्रीक्वल है, जो 1994 की एनिमेटेड क्लासिक 'द लायन किंग' का रीमेक थी। यह फिल्म मुफासा के अतीत और उसके सफर को दिखाती है कि कैसे वह जंगल का राजा बना।

Barry Jenkins ने किया डायरेक्शन

Barry Jenkins के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है, और इसकी शानदार कहानी को Jeff Nathanson ने लिखा है। बेहतरीन एनिमेशन, इमोशनल स्टोरीलाइन और दमदार डायलॉग्स के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। अगर आप एनिमेटेड फिल्मों के फैन हैं, तो 26 मार्च 2025 से डिज्नी+ पर 'मुफासा: द लायन किंग' को मिस न करें और इस फैमिली एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाएं।

Leave a comment