Greensburg

Box Office पर छाया 'छावा', 63वें दिन भी की शानदार कमाई, बना ब्लॉकबस्टर का नया रिकॉर्ड

🎧 Listen in Audio
0:00

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई यह फिल्म अब 63वें दिन भी थिएटर्स में मजबूती से टिके हुए है।

Chhaava Box Office Day 63: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' ने रिलीज के दो महीने से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को न तो रणवीर सिंह की "सिकंदर" रोक पाई, न ही सनी देओल की 'जाट' और यहां तक कि अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज के बाद भी 'छावा' थिएटर्स से हटने का नाम नहीं ले रही है।

फिल्म ने 63वें दिन भी शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार के दिन फिल्म ने लगभग 85 लाख रुपये की कमाई की है, जो इस बात का संकेत है कि दर्शकों का प्यार अब भी फिल्म को मिल रहा है।

63वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई

'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर राज इतने लंबे समय तक टिके रहना अपने आप में एक रिकॉर्ड जैसा बन चुका है। ‘सिकंदर’, ‘जाट’ और यहां तक कि अक्षय कुमार की भारी प्रचारित ‘केसरी चैप्टर 2’ भी इस राज को हिला नहीं पाई हैं। जहां बड़ी फिल्मों की कमाई एक महीने के भीतर ही रुक जाती है, वहीं 'छावा' ने अपने 63वें दिन यानी गुरुवार को भी लगभग 18 लाख रुपए का नेट कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से किया है। तेलुगु वर्जन में फिल्म की कमाई पहले ही 26वें दिन थम चुकी थी, लेकिन हिंदी बेल्ट में इसकी लोकप्रियता लगातार बनी हुई है।

अब तक की कुल कमाई

हिंदी वर्जन: ₹585.55 करोड़
तेलुगु वर्जन: ₹15.87 करोड़
कुल भारत में नेट कमाई: ₹601.42 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन: ₹807.36 करोड़

नागपुर विवाद ने बढ़ाया क्रेज

हालांकि कुछ सप्ताहों पहले फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी थी, लेकिन नागपुर में हुए ऐतिहासिक संदर्भ से जुड़े विवाद ने फिल्म को दोबारा लाइमलाइट में ला खड़ा किया। विवाद भले ही नकारात्मक रहा हो, लेकिन इससे फिल्म की चर्चाएं बढ़ीं और इसका सीधा असर थिएटर में बढ़ती भीड़ पर देखने को मिला।2025 में अब तक सिर्फ 'पुष्पा 2' ही ऐसी फिल्म रही थी जो लंबे समय तक थिएटर्स में छाई रही। अब 'छावा' ने भी अपने मजबूत कंटेंट, शानदार परफॉर्मेंस और पब्लिक कनेक्शन के दम पर यह साबित कर दिया कि एक सशक्त फिल्म को कोई हटा नहीं सकता।

Leave a comment