सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है। 200 करोड़ के बजट के मुकाबले 9वें दिन की कमाई सिर्फ 1.75 करोड़ रही। जानिए पूरी रिपोर्ट।
Sikandar Box Office Day 9: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ से ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी। अब रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई ने अपने सबसे निचले स्तर को छू लिया है। यह अब लगभग साफ हो चुका है कि ‘सिकंदर’ सलमान की उन फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जो उनके स्टारडम के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं।
पहले हफ्ते में ही ढीली पड़ी पकड़
‘सिकंदर’ ने अपने पहले हफ्ते में कुल 90.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि ये आंकड़ा बड़ा लग सकता है, लेकिन सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म के लिए इसे औसत से भी नीचे माना जा रहा है। फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को इसकी कहानी और निर्देशन ने निराश किया, जिसका असर इसके कलेक्शन पर साफ देखा गया। फिल्म पहले हफ्ते के बाद सिंगल डिजिट में ही सिमट कर रह गई।
दूसरे हफ्ते में गिरावट का सिलसिला जारी
दूसरे हफ्ते में फिल्म की हालत और भी खराब हो गई। 8वें दिन ‘सिकंदर’ ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि 9वें दिन यह आंकड़ा और गिरकर 1.75 करोड़ रुपये पर आ गया। यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है, जिससे यह तय हो गया है कि फिल्म की ग्रोथ पूरी तरह थम चुकी है। अब तक फिल्म का कुल भारत में कलेक्शन 104.25 करोड़ रुपये रहा है।
200 करोड़ के बजट के सामने बेबस 'सिकंदर'
‘सिकंदर’ का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और मौजूदा कलेक्शन को देखते हुए इसका खर्च निकालना भी नामुमकिन सा लग रहा है। फिल्म की धीमी गति और दर्शकों की लगातार घटती रुचि ने इसे लगभग फ्लॉप की श्रेणी में ला खड़ा किया है। समीक्षकों और आम दर्शकों दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और इमोशनल कनेक्ट पर सवाल उठाए हैं।
'जाट' की एंट्री बनेगी 'सिकंदर' के लिए आखिरी झटका?
10 अप्रैल को सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जाट’ के आते ही ‘सिकंदर’ की स्क्रीन शेयर और कम हो जाएगी, जिससे इसकी बची-खुची कमाई पर भी ब्रेक लग सकता है। ऐसे में ‘सिकंदर’ के पास रिकवरी का कोई बड़ा मौका अब नजर नहीं आता।
सलमान खान का स्टारडम भी नहीं आया काम
‘सिकंदर’ इस बात का सबूत बन चुकी है कि सिर्फ बड़े स्टार कास्ट और हाई बजट से कोई फिल्म नहीं चलती। दर्शक अब अच्छी कहानी और दमदार कंटेंट को तरजीह दे रहे हैं। सलमान खान का स्टारडम इस बार बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ गया और ‘सिकंदर’ एक कमजोर फिल्म के तौर पर याद की जाएगी। 'सिकंदर' के मौजूदा प्रदर्शन से ये साफ है कि दर्शकों की पसंद अब काफी बदल चुकी है। सिर्फ नाम और फॉर्मूला फिल्मों से काम नहीं चलने वाला। कंटेंट ही किंग है, और अगर वो मजबूत न हो तो बड़े-बड़े सुपरस्टार भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर सकते हैं।