Dublin

Sikandar Collection Day 10: सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 10वें दिन भी मायूसी, देखें कलेक्शन

🎧 Listen in Audio
0:00

सलमान खान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रही है। 200 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 10 दिन में सिर्फ ₹105.60 करोड़ ही कमा सकी, जिससे यह फ्लॉप की कैटेगरी में आ गई है।

Sikandar Box Office: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित ईद रिलीज 'सिकंदर' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म का निर्देशन AR Murugadoss ने किया है और इसमें सलमान के साथ Rashmika Mandanna नजर आ रही हैं। हालांकि जबरदस्त स्टारकास्ट और ईद रिलीज के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वह जादू नहीं चला सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

ओपनिंग रही ठंडी, 10वें दिन सिमटी कमाई

फिल्म की शुरुआत ही कमजोर रही और चौथे दिन से ही इसका कलेक्शन सिंगल डिजिट में आ गया। अब रिलीज के दूसरे मंगलवार, यानी Day 10 की शुरुआती कमाई सामने आई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' ने 10वें दिन सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

अब तक की कुल कमाई

पहले हफ्ते में कमाए: ₹90.25 करोड़

6वें दिन: ₹3.5 करोड़

7वें दिन: ₹4 करोड़

8वें दिन: ₹4.75 करोड़

9वें दिन: ₹1.75 करोड़

10वें दिन: ₹1.35 करोड़

टोटल 10 दिन की कमाई: ₹105.60 करोड़

दर्शकों से मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

'सिकंदर' को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की स्टोरीलाइन, स्क्रीनप्ले और एक्शन सीन्स को लेकर नकारात्मक रिव्यू सामने आए, जिससे इसकी कमाई पर सीधा असर पड़ा।

₹200 करोड़ का बजट, पर नहीं दिख रही उम्मीद

सलमान खान की ये फिल्म लगभग ₹200 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म आधे आंकड़े तक ही पहुंच सकी है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, 'सिकंदर' का बजट रिकवर करना अब मुश्किल नजर आ रहा है। धीमी स्पीड और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म को अब फ्लॉप घोषित किया जा रहा है।

Leave a comment