Columbus

Kesari Chapter 2 Review: जलियांवाला बाग की चीखें फिर गूंजीं परदे पर, अक्षय कुमार की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल

🎧 Listen in Audio
0:00

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kesari Chapter 2 आज यानी 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, और रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर यह फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर चुकी है। 

Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)' आखिरकार आज, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ आवाज उठाने वाले महान नेता सी. शंकरन नायर की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था और अब प्रीमियर के बाद दर्शकों और बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं।

बीती शाम हुए प्रीमियर में कई नामी बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए, जिन्होंने फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा। वहीं, एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर ने फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने 'केसरी 2' की दिल खोलकर तारीफ करते हुए इसे पावरफुल, इंस्पायरिंग और इमोशनल बताया। साथ ही फैंस से अपील की है कि वे इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें।

‘Kesari 2’ में इतिहास की गूंज और वर्तमान का आईना

Kesari Chapter 2 सिर्फ एक पीरियड ड्रामा नहीं, बल्कि यह एक भावनात्मक झटका है जो ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता और भारतीय जनता के साहस को नए ढंग से पेश करती है। फिल्म का फोकस स्वतंत्रता सेनानी सी. शंकरन नायर (जिसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया) पर है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई छेड़ी थी। आर माधवन, अनन्या पांडे और अमित सियाल ने भी अपने अभिनय से फिल्म को और मजबूत बनाया है।

एक्टिंग ने जीता दिल, डायलॉग्स ने किया विद्रोह

फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार जितना गुस्से से भरा है, उतना ही संवेदनशील भी। उनका एक डायलॉग 'तुमने जो गोलियां चलाई, वो आज भी इस मिट्टी से सवाल करती हैं...', थिएटर में सन्नाटा और तालियों की गूंज साथ लेकर आता है। आर माधवन ने ब्रिटिश लॉ ऑफिसर के रूप में अपनी उपस्थिति से छाप छोड़ी, जबकि अनन्या पांडे ने पहली बार एक गंभीर किरदार में सराहनीय परफॉर्मेंस दी है।

सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की प्रतिक्रिया एक जैसी थी, आंखों में आंसू और होंठों पर गर्व। एक बुजुर्ग दर्शक ने कहा, "ये फिल्म नहीं, हमारे इतिहास की आत्मा है। इसे हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए।" वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे ‘2025 की सबसे जरूरी फिल्म’ करार दे रहे हैं।

विक्की कौशल भी हुए फैन, बोले - 'मत छोड़िए ये फिल्म'

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, Kesari 2 ने पहले ही दिन लगभग ₹15 करोड़ की ओपनिंग कर ली है और वीकेंड तक इसके ₹50 करोड़ पार करने की पूरी संभावना है। ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर का एक नया मील का पत्थर बन सकती है। ‘सरदार उधम’ में जलियांवाला बाग के दर्द को महसूस कर चुके विक्की कौशल ने Kesari Chapter 2 को देख कर अपनी भावनाएं इंस्टाग्राम पर साझा कीं। 

उन्होंने लिखा, 'इतिहास के एक अनकहे अध्याय को इतनी ईमानदारी और संवेदना के साथ दिखाना आसान नहीं होता। करण त्यागी का निर्देशन और स्टारकास्ट का अभिनय कमाल का है।'

Leave a comment