वेब शो 'बैटलग्राउंड' में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक की फिटनेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर अभिनव शुक्ला ने करारा जवाब दिया। विवाद बढ़ने पर आसिम को शो से बाहर कर दिया गया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
एंटरटेनमेंट: वेब रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' इन दिनों चर्चा में है, लेकिन वजह शो की कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते विवाद हैं। हाल ही में एक एपिसोड में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने दर्शकों को चौंका दिया। शो में कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
आसिम ने रूबीना पर क्यों उठाए सवाल?
शो में जब रूबीना दिलैक की एंट्री हुई, तो आसिम रियाज ने उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा, "ये शो फिटनेस के बारे में है, और आप यहां क्या कर रही हैं?" उनका इशारा यह था कि रूबीना इस शो के लिए फिट नहीं हैं। इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। कई लोगों ने इसे असभ्य और महिलाओं के प्रति असम्मानजनक बताया।
शो के होस्ट शिखर धवन ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और आसिम से कहा कि वह रूबीना से माफ़ी मांगे। लेकिन इससे पहले कि मामला सुलझता, इस पर रूबीना के पति अभिनव शुक्ला का रिएक्शन सामने आ गया।
अभिनव का करारा जवाब
एक फैन ने अभिनव के व्लॉग पर कमेंट करते हुए पूछा, 'आसिम ने कहा कि ये शो फिटनेस के लिए है, फिर रूबीना यहां क्या कर रही हैं? इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?' इसके जवाब में अभिनव ने बिना कोई ढील दिए साफ शब्दों में लिखा, 'सिर्फ मसल्स बना लेना, बददिमाग होना और घटिया एटिट्यूड रखना फिटनेस की पहचान नहीं होती। और ये भी नहीं पता कि वह अपनी बॉडी बनाए रखने के लिए क्या-क्या इस्तेमाल करता है।'
इस जवाब से साफ है कि अभिनव ने सिर्फ अपनी पत्नी का बचाव नहीं किया, बल्कि आसिम की सोच और रवैये पर सीधा सवाल भी खड़ा किया।
मामला यहीं नहीं रूका
पोर्ट्स के मुताबिक, शो में आगे जाकर आसिम और कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान के बीच भी एक बड़ी बहस हो गई। कहा जा रहा है कि जब रूबीना ने दोनों को शांत करवाने की कोशिश की, तो आसिम ने उनके साथ भी असम्मानजनक व्यवहार किया। इसके बाद हालात और बिगड़ गए।
शो से निकाले गए आसिम रियाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम रियाज के बर्ताव को देखते हुए शो के मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, आसिम का लगातार एग्रेसिव बर्ताव शो के माहौल के लिए ठीक नहीं था। खासकर महिला कंटेस्टेंट्स के साथ उनके व्यवहार को बेहद अनप्रोफेशनल माना गया।
एक शो से जुड़े सूत्र ने बताया, 'आसिम बार-बार सीमाएं लांघ रहे थे। उनका रवैया शो के बाकी प्रतिभागियों के लिए असुविधाजनक हो रहा था। इसी वजह से मेकर्स ने उन्हें बाहर करने का फैसला लिया।'
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन भी तेज़ी से देखने को मिला। बहुत से लोगों ने आसिम के बर्ताव की आलोचना की और कहा कि किसी भी महिला के साथ इस तरह की भाषा या व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। वहीं, अभिनव शुक्ला के सपोर्ट में खड़े होने पर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
आखिर क्यों जरूरी है ये बहस?
फिटनेस या रियलिटी शो हो या कोई और प्लेटफॉर्म, किसी की प्रतिभा को सिर्फ उनकी शारीरिक बनावट से नहीं आंका जा सकता। रूबीना दिलैक एक मजबूत और प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्होंने कई बार अपनी काबिलियत साबित की है। उनका किसी शो में होना या न होना केवल फिज़िकल फिटनेस से तय नहीं होता, बल्कि उनके आत्मविश्वास, कौशल और मानसिक दृढ़ता से भी होता है।
इस पूरे विवाद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सेलिब्रिटीज की पब्लिक इमेज के पीछे भी इंसान होते हैं जिनकी भावनाएं होती हैं। अभिनव शुक्ला ने जिस तरह अपनी पत्नी का समर्थन किया और गलत के खिलाफ आवाज़ उठाई, वह काबिले तारीफ है। वहीं, आसिम रियाज जैसे सेलेब्स को यह समझना होगा कि शो में ताकत और मांसपेशियों से ज्यादा जरूरी होता है व्यवहार और सम्मान।