Columbus

सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद एक साथ काम करेंगे:दोनों ने 1998 में फिल्म कुछ-कुछ होता में काम किया था:शेरशाह डायरेक्टर विष्णुवर्धन करेंग फिल्म को डायर

🎧 Listen in Audio
0:00

बॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चा  चल रही है कि  भाईजान यानि सलमान खान और करण जौहर 25 साल के लम्बे अंतराल के बाद एक साथ काम करने जा रहे है. 1998 में रिलीज हुई फिल्म "कुछ कुछ होता है" में दोनों ने साथ काम किया था. अब दोनों एक एक्शन थ्रिलर्स फिल्म में साथ काम करेंगे. जिसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे. एक्शन से भरपूर इस फिल्म का जिम्मा शेरशाह फिल्म के फेम डायरेक्टर विष्णुवर्धन करेंगे. 

 

जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म नवंबर 2023 को फ्लौर पर आएगी. मेकर्स इसे क्रिसमिस के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे है. इस खबर के फैलते ही दोनों की खूब चर्चा चल रही है. 

 

टाइगर-3 की शूटिंग के बाद शुरू होगी फिल्म की शूटिंग 

जानकारी के अनुसार सूत्रों ने यह भी बताया कि सलमान खान, करण जौहर, और विष्णुवर्धन तीनो में  इस फिल्म को लेकर छ: महीने से बातचीत हो रही है. सलमान खान टाइगर-3 की शूटिंग पूरी होने के बाद, इस फिल्म को शुरू करेंगे.

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News