मेरठ के खजूरी गांव में IPL मैच देखते वक्त नाबालिग से चली गोली, 18 साल के बी फार्मा स्टूडेंट की मौके पर मौत। जानिए इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी और पुलिस जांच की अपडेट।
Meerut crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। खजूरी गांव में एक नाबालिग लड़का अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक लेकर आईपीएल मैच देख रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे पास में बैठा एक 18 वर्षीय बी फार्मा स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली युवक की आंख के पास लगते हुए उसकी कनपटी में जा धंसी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दादा की लाइसेंसी बंदूक बनी मौत की वजह
पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़का अपने दादा की बंदूक लेकर बैठा था और मैच का आनंद ले रहा था। इसी बीच उसने जैसे ही बंदूक को हाथ में घुमाया, अचानक ट्रिगर दब गया। गोली एकदम पास बैठे बी फार्मा के छात्र को जा लगी, जो पास के ही घर में रहने वाला पड़ोसी था। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दहशत में घर की ओर दौड़े।
घर में बिखरा खून, पड़ोसियों की आंखों में डर
जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसकी सांसे थम चुकी थीं और वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। आसपास खून फैला हुआ था और लोगों के चेहरों पर दहशत साफ नजर आ रही थी। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
नाबालिग हिरासत में, पुलिस ने बंदूक की जब्ती की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही दादा की लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है कि आखिर बंदूक घर में इतनी आसानी से बच्चे के हाथ कैसे लग गई। मेरठ पुलिस ने साफ किया है कि यह हादसा खजूरी गांव का है और सभी एंगल से जांच जारी है।