San Francisco

पुणे पोर्श कार कांड: नाबालिग के पिता और दादा को मिली जमानत, ड्राइवर की किडनेपिंग का लगा आरोप

🎧 Listen in Audio
0:00

पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे के मामले में कोर्ट ने नाबालिग आरोपी के पिता और दादा को जमानत दे दी है। उन पर अपने ड्राइवर को जबरन हादसे की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाने और उसे किडनैप करने का आरोप है। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ने आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को जमानत प्रदान की है। इससे पहले नाबालिग आरोपी को भी रिमांड होम से रिहा कर दिया गया था।

Leave a comment