Greensburg

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का जयपुर दौरा, अंबर किले में हुआ शानदार स्वागत

🎧 Listen in Audio
0:00

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर हैं। आज जयपुर पहुंचे, कल ताजमहल देखेंगे और फिर उनका चार दिवसीय दौरा समाप्त हो जाएगा।

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (Vice President) इन दिनों भारत के चार दिवसीय दौरे (Visit) पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्नी ऊषा वेंस और बच्चों के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर का भ्रमण किया। जयपुर पहुंचने के बाद वेंस परिवार का स्वागत अंबर किले (Amber Fort) में पारंपरिक अंदाज़ में किया गया। इस दौरान किले के प्रवेश द्वार पर (Decorated Elephants) सजाए गए हाथियों के साथ कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया जैसे पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।

रामबाग पैलेस में रुककर किया शाही अनुभव

जेडी वेंस और उनका परिवार सोमवार रात जयपुर के ऐतिहासिक रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) में ठहरा। यहां उन्हें राजस्थान की रॉयल संस्कृति का विशेष अनुभव मिला। अगली सुबह वे अंबर फोर्ट (Amber Fort) पहुंचे, जहां उनके स्वागत में (Traditional Folk Dance) पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति हुई। पूरे परिवार ने इस सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

इससे पहले दिल्ली में जेडी वेंस ने अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) का दौरा किया था। वहां उन्होंने लगभग 55 मिनट तक मंदिर परिसर में समय बिताया। मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला के अनुसार, वेंस परिवार ने मंदिर की वास्तुकला और शांति को अत्यंत सराहा। इस दौरान उनके बेटे (Sons) पारंपरिक कुर्ता-पायजामा और बेटी (Daughter) अनारकली सूट में नजर आईं।

दिल्ली में की शॉपिंग, खरीदी भारतीय कला की वस्तुएं

जेडी वेंस ने अपने भारत दौरे के पहले दिन दिल्ली स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम (Central Cottage Industries Emporium) का दौरा किया। यहां उन्होंने (Pottery), हस्तशिल्प और कई पारंपरिक उत्पाद खरीदे। शोरूम की जनरल मैनेजर मीना सोमानी ने बताया कि वेंस परिवार को भारतीय हस्तशिल्प बेहद पसंद आया।

पीएम मोदी से हुई मुलाकात

अपने दौरे की शुरुआत में ही जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की थी। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद उन्हें (Guard of Honour) से नवाजा गया। पीएम से मुलाकात के बाद वेंस ने (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह मुलाकात भारत और अमेरिका के (Bilateral Relations) को और अधिक मज़बूती देगी।

आगरा में ताजमहल के दीदार के साथ दौरा होगा समाप्त

बुधवार को जेडी वेंस और उनका परिवार आगरा का दौरा करेंगे, जहां वे विश्व प्रसिद्ध ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करेंगे। यह भारत यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा। गुरुवार सुबह 6:40 बजे जेडी वेंस दिल्ली से अमेरिका (USA) के लिए रवाना हो जाएं

Leave a comment