बिहार में नीतीश कैबिनेट ने 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिनमें मंत्रियों की सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी का फैसला भी शामिल है। जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी।
Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को चुनावी साल में बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन और भत्तों (Salary and Allowance) में बड़ा इजाफा किया गया है। यह निर्णय मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया, जहां कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
मासिक वेतन ₹65,000 और क्षेत्रीय भत्ता ₹70,000
अब बिहार के मंत्रियों का Monthly Salary ₹50,000 से बढ़ाकर ₹65,000 कर दिया गया है, जबकि क्षेत्रीय भत्ता (Constituency Allowance) ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000 कर दिया गया है। साथ ही दैनिक भत्ता (Daily Allowance) ₹3,000 से बढ़ाकर ₹3,500 कर दिया गया है।
Hospitality और Travel Allowance में भी बढ़ोतरी
मंत्रियों को मिलने वाला Hospitality Allowance भी बढ़ाया गया है। राज्य मंत्रियों को अब ₹29,500 और उप मंत्रियों को ₹29,000 मिलेगा, जो पहले क्रमश: ₹24,000 और ₹23,500 था। वहीं यात्रा भत्ते (Travel Allowance) में बड़ा बदलाव करते हुए ₹15 प्रति किलोमीटर की जगह अब ₹25 प्रति किलोमीटर देने का फैसला किया गया है।
सरकार का तर्क: कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में कदम
राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि मंत्री बिना किसी वित्तीय कठिनाई के अपने कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें। इससे न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि राज्य के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।