Columbus

BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर सियासी घमासान, जयराम रमेश ने किया पलटवार

🎧 Listen in Audio
0:00

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर बयान से विवाद गहराया। बीजेपी ने पल्ला झाड़ा, तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे 'Entire Political Hypocrisy' कहा।

Delhi: BJP सांसद निशिकांत दुबे द्वारा Supreme Court और Chief Justice of India (CJI) को लेकर दिया गया बयान अब एक बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गया है। दुबे ने कहा था, "अगर कानून सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगी तो संसद को बंद कर देना चाहिए।" इस बयान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने BJP पर हमला बोल दिया है और इसे संविधान व न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा हमला बताया।

BJP का डैमेज कंट्रोल, जयराम रमेश का तंज

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि निशिकांत दुबे के बयान उनके personal views हैं और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जवाब देते हुए कहा, "क्या पार्टी ने उन्हें कारण बताओ notice भेजा? या ये सिर्फ Entire Political Hypocrisy है?" रमेश ने सवाल किया कि अगर पार्टी इस बयान से सहमत नहीं है, तो एक्शन क्यों नहीं लिया गया?

संविधान की रक्षा या संस्थाओं की टकराहट?

यह विवाद अब एक deeper constitutional debate की शक्ल ले चुका है। सुप्रीम कोर्ट जहां Social Justice और Fundamental Rights को uphold करने के लिए फैसले सुनाता है, वहीं कुछ राजनेता Judiciary की power को challenge कर रहे हैं। यह स्थिति लोकतंत्र में institutions के बीच टकराव को दर्शाती है।

कांग्रेस ने उठाए पीएम मोदी पर सवाल

जयराम रमेश ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी को ये बयान गलत लगता है तो वो खुलकर इसकी निंदा क्यों नहीं करते? क्या यह उनकी मौन स्वीकृति नहीं मानी जाए?” कांग्रेस ने पूछा कि आखिर क्यों निशिकांत दुबे जैसे नेताओं पर पार्टी कोई disciplinary action नहीं लेती?

Leave a comment