San Francisco

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, बोले- युवा है देश का भविष्य

🎧 Listen in Audio
0:00

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, बोले- युवा है देश का भविष्य 

उत्तरा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (25 फरवरी) को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान योगी जी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न परीक्षाओं में 1782 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम का श्री गणेश (शुभारंभ) किया।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने यह संकल्प लिया कि चयन प्रक्रिया किसी भी तरह प्रभावित होने पर उसे रोक देंगे, क्योकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड करना राष्ट्रीय पाप है और जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ "जीरो टालरेंस नीति" के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बिना सिफारिस के पूरा किया जॉइनिंग का सफर - योगी जी

जानकारी के अनुसार UP में 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां कि अभ्यर्थियों ने बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति से लेकर जॉइनिंग तक का सफर तय किया है. राज्य सरकार अपेक्षा करती है कि आप संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और जवाब दे ही के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।

योगी जी ने कहां कि आप सभी समय पर कार्यालय जाए, तथा पूरी जिम्मेदारी से अपनी सेवाएं दें और फाइलों को दबाने की वजाए तेजी से उनका निस्तारित करें। उन्होंने कहां कि 10 वर्षों में जितनी ईमानदारी, लगन और मेहनत से आप काम करेंगे, आपकी राह सुगम और सरल हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु उपस्थित रहे।

 

 

Leave a comment