San Francisco

चूरू: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया सीएचसी (Community Health Center) का निरीक्षण, डॉक्टर और स्टाफकार्मिकों की अनुपस्थिति, नोटिस जारी

🎧 Listen in Audio
0:00

चूरू के तारानगर ब्लॉक में साहवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शनिवार को जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारीयों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलने तथा चिकित्सक और कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सक सहित 6 कार्मिकों को नोटिस जारी किया। कार्मिकों को रतनगढ़ के सीएमएचओ (Chief Medical Health Officer) कार्यालय में आगामी उपस्थिति देने के लिए निर्देश दिया। जिला स्तरीय लेखा टीम से इस मामले की जांच करवाई जायेगी।

जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी ने सीएचसी (Community Health Center) साहवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर कई कार्मिकों की अनुपस्थिति, निशुल्क दवा योजना की दवाइयों में कमी, निशुल्क जांच योजना में कमी, Store में गलत एंट्री, साफ सफाई में कमी तथा अभिलेखों का रख-रखाव नहीं होने जैसी आदि कमियां सामने आई। इस कारण डॉ.सुनील कुमार, यूटीबी चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामेश्वरम भाकर, नर्सिंग अधिकारी बलवीर सिंह व चन्द्रमुखी, एआरजी राकेश कुमार व डीईओ जयप्रकाश को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तथा आगामी उपस्थिति सीएमएचओ  (Chief Medical Health Officer) कार्यालय रतनगढ़ में देने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a comment