Columbus

Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल के घर पहुंची ACB, नहीं मिली एंट्री, जानें पूरा मामला

🎧 Listen in Audio
0:00

दिल्ली चुनाव नतीजों से एक दिन पहले सियासी हलचल तेज हो गई। आप प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त के दावों पर ACB ने कार्रवाई करते हुए केजरीवाल के घर के बाहर दस्तक दी।

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त के दावे के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में कदम उठाया। शुक्रवार को ACB की तीन सदस्यीय टीम केजरीवाल के घर पर पहुंची और उनसे ₹15 करोड़ के कथित ऑफर को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में थी।

ACB को नहीं मिली एंट्री, बैरंग लौटी टीम

AAP की लीगल टीम के प्रमुख संजीव नसियार का कहना है कि ACB बिना नोटिस के पहुंची थी, बाद में कहीं से नोटिस मंगाकर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि शिकायतकर्ता का नाम तक नोटिस में नहीं था, सिर्फ एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट का हवाला दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ACB टीम केजरीवाल के घर के बाहर से बिना पूछताछ किए लौट गई।

संजय सिंह ने ACB मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई

AAP सांसद संजय सिंह ने ACB मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दी। वह अपने साथ कुछ वकीलों को भी लेकर गए थे। सूत्रों के मुताबिक, ACB अधिकारियों ने संजय सिंह का बयान दर्ज कर लिया है।

AAP का आरोप – बदनाम करने की साजिश

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ACB को सही तरीके से नोटिस के साथ आना चाहिए था, यह पूरी तरह भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रही है।

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, ACB की अलग-अलग टीमें भेजी गईं

दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ACB की अलग-अलग टीमें केजरीवाल और AAP नेता मुकेश अहलावत के आवास पर बयान दर्ज करने और जांच के लिए पहुंची हैं। ACB चीफ मधुर वर्मा के अनुसार, संजय सिंह की शिकायत मिलने के बाद एक टीम को सिविल लाइंस स्थित मुख्यालय पर रोक लिया गया, जहां उनके बयान दर्ज किए गए।

केजरीवाल का दावा – 16 प्रत्याशियों को खरीदने के लिए ₹15 करोड़ का ऑफर

गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके 16 प्रत्याशियों को खरीदने के लिए फोन आए हैं और प्रत्येक को ₹15 करोड़ का ऑफर दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव में खुलेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटीं।

AAP का BJP पर बड़ा आरोप – पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश

AAP सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया कि मतदान के दिन लोगों को पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि जंगपुरा समेत कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाकर उनका वोट डलवाने से रोका। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि इतनी गड़बड़ियों के बावजूद किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई।

BJP पर विधायकों को खरीदने का भी आरोप

AAP नेताओं का कहना है कि बीजेपी पहले भी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर चुकी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसियों के डर का इस्तेमाल करके कई बार आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ा।

Leave a comment