San Francisco

Delhi Fire News: आनंद विहार में झोपड़ी में लगी आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत; दमकल ने पाया आग पर काबू

🎧 Listen in Audio
0:00

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बीती रात एक झोपड़ी में भीषण आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी तेज थी कि झोपड़ी में मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके और जिंदा जल गए। 

नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बीती रात एक झोपड़ी में भीषण आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी तेज थी कि झोपड़ी में मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके और जिंदा जल गए। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद तीनों के जले हुए शव बरामद किए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

तीनों मृतकों की पहचान हुई

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जग्गी कुमार (34 वर्ष), श्याम सिंह (36 वर्ष) और जितेंद्र कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे और दिल्ली में काम की तलाश में आए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना आनंद विहार के एसएचओ मनीष और जांच अधिकारी एसआई सोकेन्दर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इस हादसे के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Leave a comment