Columbus

UP Accident: हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और बस की टक्कर में पांच की मौत, चार घायल

🎧 Listen in Audio
0:00

हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर बोलेरो और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। दुर्घटना सोमवार तड़के हुई।

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास सुबह करीब 3:30 बजे बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हाई वे पर भीषण हादसा 

हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में सीमा देवी (40), प्रतिमा देवी (32), प्रतिभा (42), रामलली (50), और बोलेरो चालक शुभम (28) शामिल हैं। सभी हरदोई के विभिन्न गांवों के निवासी थे।

पांच घायल, लखनऊ रेफर

हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को लखनऊ रेफर किया गया। घायलों में विमला (40), केशव (12), शौर्य (10), अजय (12), और राम हर्ष (52) शामिल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बारात से लौटते समय हुआ हादसा

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में बारात से लौटते वक्त बोलेरो और बारातियों को लेकर वापस जा रही बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया गया कि दिग्विजय सिंह की बारात शिवराजपुर गई थी, जहां से बोलेरो लौट रही थी। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि विमला, केशव, शौर्य, अजय और रामहर्ष घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News