AAP विधायक मेहराज मलिक फिर विवादों में, विधानसभा के बाहर पीडीपी समर्थकों से धक्का-मुक्की; उन पर भ्रष्टाचार, ठगी और पत्रकार उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगे, मलिक ने खारिज किए।
Mehraj Malik Controversy: जम्मू-कश्मीर की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक एक नए विवाद में घिर गए हैं। मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर मलिक की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) समर्थकों से तीखी बहस और धक्का-मुक्की हो गई।
PDP समर्थकों ने लगाए गंभीर आरोप
PDP समर्थक, पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद पर की गई कथित टिप्पणी से नाराज़ थे। उन्होंने मेहराज मलिक पर युवाओं को गुमराह करने, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने और एक पत्रकार को अगवा कर प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं, एक युवक से लाखों रुपये की ठगी का भी आरोप सामने आया।
मेहराज मलिक ने PDP को बताया BJP समर्थक
इन आरोपों का जवाब देते हुए मेहराज मलिक ने PDP को भाजपा (BJP) की ‘बी-टीम’ करार दिया और दावा किया कि जम्मू-कश्मीर की मौजूदा अस्थिर स्थिति के लिए PDP ही ज़िम्मेदार है। मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि PDP नेशनल कॉन्फ्रेंस के इशारे पर काम कर रही है ताकि सदन में विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा सके।
विधानसभा परिसर में हुआ हंगामा
विधानसभा के बाहर यह भिड़ंत उस वक्त और बढ़ गई जब PDP समर्थकों ने मलिक को घेर लिया। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति संभाली। घटनास्थल पर सुरक्षा में तैनात पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।
वक्फ बिल को लेकर सदन में बहस तेज
इस विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल (Waqf Bill) को लेकर भी जबरदस्त हंगामा देखा गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अल्ताफ अहमद कालू ने स्थगन प्रस्ताव की मांग को लेकर सदन में जोरदार बहस की। सदन में भाजपा और विपक्षी विधायकों के बीच तनातनी बढ़ गई और कई बार आपसी टकराव की नौबत आ गई।