पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो आक्रोश है, वह दुनिया भर में फैल चुका है। वैश्विक नेताओं ने फोन, पत्र और संदेश भेजकर इस आतंकी हमले की निंदा की है।
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रसिद्ध मन की बात कार्यक्रम में, पहलगाम हमले पर गहरी चिंता जताई और पीड़ितों के लिए न्याय दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस हमले से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में आक्रोश है। पीएम ने यह भी बताया कि ग्लोबल लीडर्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और शोक संवेदनाएं भेजी हैं।
भारत के आक्रोश को वैश्विक समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे देशवासियों में जो गुस्सा है, वही आक्रोश पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है। दुनिया भर से इस हमले पर संवेदनाएं आ रही हैं। वैश्विक नेताओं ने मुझसे फोन पर बात की, पत्र भेजे और संदेश दिए।" यह हमले का विरोध केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का एक सामूहिक संकेत है।
पहलगाम हमले का विश्लेषण
पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा, "यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दर्शाता है। जब कश्मीर में शांति और विकास की बहार थी, आतंकियों को यह रास नहीं आया। यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि हमारे दुश्मन नहीं चाहते कि कश्मीर में शांति और समृद्धि हो।"
उन्होंने बताया कि कश्मीर में शांति का माहौल लौट चुका था, स्कूलों में छात्रों की भीड़ थी, निर्माण कार्यों की गति बढ़ रही थी और पर्यटन में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही थी। ऐसे में आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया, ताकि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए।
न्याय का वादा: देश की एकता हमारी ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "हम सभी को इस चुनौती का सामना करने के लिए अपनी संकल्प शक्ति को मजबूत करना होगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में देश की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता से आतंकवाद को हराएंगे।"
उन्होंने साफ किया कि हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा और हमले के दोषियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।