Columbus

भोपाल: मुख्यमंत्री का OSD बताकर अधिकारीयों के साथ की लाखों की ठगी, जांच के दौरान खुले राज, फिल्मी स्टाइल में करते ठगी

🎧 Listen in Audio
0:00

भोपाल: मुख्यमंत्री का OSD बताकर अधिकारीयों के साथ की लाखों की ठगी, जांच के दौरान खुले राज, फिल्मी स्टाइल में करते ठगी 

साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शिक्षक, इंजीनियर और लिपिक के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर के निवाडी जिला के रहने वाले सौरभ बिलगैया (22 वर्ष) और हरबल कुशवाहा (23 वर्ष) ने कई लोगों के साथ लाखों रूपये की ठगी की है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक, गूगल और एक्स से अधिकारियों का फोन नंबर निकालते थे. उसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शिक्षक, इंजीनियर और शासकीय विभाग के लिपिक को तबादला (ट्रांसफर) की जानकारी देकर ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर लाखों रूपये हड़प लेते थे।

आरोपी फिल्मी स्टाइल में करते ठगी

Subkuz.com के पत्रकार को ठगी के मामले की जांच करने वाले अधिकारी देवेंद्र साहू ने बताया कि दोनों आरोपी बहुत शातिर है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, गूगल और एक्स से अधिकारियों का फोन नंबर निकालकर उन्हें फोन करते थे. फोन के दौरान आरोपी खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी (Officer on Special Duty) बताते थे और अधिकारियों को बोलते कि उनका तबादला होने वाला है. तथा उन्हें एक नकली सूची पत्र भी भेज देते जिससे अधिकारीयों को विश्वास हो जाता था।

आरोपियों ने बताया कि अधिकारियों को थोड़ी देर बाद दोबारा फोन करके उनका तबादला (ट्रांसफर) रुकवाने के लिए ढाई से पांच लाख रुपये की मांग करते थे. बताया कि झांसे में फंसकर लोग उनके खाते में पैसे डलवाते थे. बताया कि आरोपी गूगल पे और फोन पे पर पैसे लेने से साफ इनकार कर देते थे. तथा पैसे मिलने के बाद अपना सिम बंद कर देते थे।

पुलिसकर्मियों के साथ भी की ठगी

बताया कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को भी ठगने की कोशिश की लेकिन वह उनकी बातों में नहीं फंसे। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और चार सिम बरामद हुए है. बताया कि आरोपी सौरभ ओएसडी बनकर बात करता और हरबल मनी ट्रांसफर में रुपये जमा करवाता था। आरोपी के बैंक खाते की जांच से पता चला कि आरोपी अब तक करीब बीस लाख रूपये की ठगी कर चुके हैं।

 

 

Leave a comment