Columbus

पीएम मोदी ने एमके स्टालिन पर साधा निशाना, तमिल गर्व पर उठाए सवाल

🎧 Listen in Audio
0:00

प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में पंबन रेल ब्रिज उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन पर तमिल भाषा पर गर्व दिखाने के बावजूद अंग्रेजी में हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया।

PM-Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल, 2025 को रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद, पीएम मोदी ने एक रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके पर तीखा हमला किया।

स्टालिन के तमिल गर्व पर उठाया सवाल

पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु के मंत्री तमिल भाषा पर गर्व की बात करते हैं, लेकिन उनके पत्रों पर हस्ताक्षर हमेशा अंग्रेजी में होते हैं। सवाल यह है कि वे तमिल का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?" उन्होंने तमिलनाडु सरकार से अपील की कि वे मेडिकल कोर्स तमिल में जारी करें ताकि गरीब और अंग्रेजी न जानने वाले छात्रों को भी डॉक्टर बनने का मौका मिले।

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मोदी की जोरदार टिप्पणी 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है और इसके पीछे हमारे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा हाथ है। रेल, सड़क, एयरपोर्ट और अन्य बुनियादी ढांचों में भारी निवेश किया गया है। उन्होंने तमिलनाडु के विकास के लिए किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को भी अहम बताया और कहा कि राज्य का रेल बजट 2014 से सात गुना बढ़ चुका है, जो इस वर्ष 6000 करोड़ रुपये से अधिक है।

तमिलनाडु का रेल बजट 6000 करोड़ रुपये से अधिक 

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले तमिलनाडु को हर साल केवल 900 करोड़ रुपये का रेल बजट मिलता था, लेकिन इस बार 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट आवंटित किया गया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है, जिसमें रामेश्वरम स्टेशन भी शामिल है।

तमिलनाडु का महत्वपूर्ण योगदान 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत की दिशा में तमिलनाडु का बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होंने राज्य की बुनियादी ढांचे की जरूरतों को प्राथमिकता देने की बात की और कहा कि राज्य का रेल बजट इस दशक में तीन गुना बढ़ा है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News