रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS, सेना प्रमुखों और NSA अजीत डोभाल के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर बैठक की; हमले में 26 लोगों की मौत हुई।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा हालात की गंभीर समीक्षा शुरू कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ हाईलेवल बैठक की।
सेना प्रमुखों ने दी सुरक्षा स्थिति की रिपोर्ट
इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पहलगाम और पूरे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
पीएम मोदी करेंगे CCS की अध्यक्षता
पहलगाम हमले के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक भी जल्द होने वाली है। यह समिति देश की सुरक्षा से जुड़े सबसे अहम फैसले लेती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
आतंकी हमले में 26 की मौत
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक नवविवाहित नौसेना अधिकारी, कई पर्यटक और स्थानीय नागरिक शामिल हैं। हमले को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें से दो के विदेशी होने की आशंका जताई जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया घटनास्थल का दौरा
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार सुबह बैसरन वैली पहुंचकर हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाक़ात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि, "इस हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" शाह ने कहा कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।