San Francisco

Manali-Kiratpur: प्रधानमंत्री मोदी किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का करेंगे लोकार्पण, मनाली आना होगा आसान

🎧 Listen in Audio
0:00

Manali-Kiratpur: प्रधानमंत्री मोदी किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का करेंगे लोकार्पण, मनाली आना होगा आसान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ११ मार्च (सोमवार) को हिमाचल प्रदेश को एक और उपहार (सौगात) देने जा रहे है. पीएम मोदी जी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कीरतपुर-नेरचौक (मनाली) फोरलेन (Manali-Kiratpur Four lane) का श्री गणेश (लोकार्पण) करेंगे। जानकारी के अनुसार 69.20 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में कंपनी को तकरीबन चार साल का समय लगा है. इस फोरलेन को बनाने में 4715 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

शिमला: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कीरतपुर से नेरचौक (मनाली) फोरलेन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नई दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीटरहाफ हॉटल शिमला में होगा। इस कार्यक्रम के दौरान नेता जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार बिंदल और भाजपा का समस्त कार्यकर्त्ता (नेतृत्व) शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी कर्ण कुमार नंदा ने बताया कि इस फोरलेन को बनाने में 4715 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

चार साल का समय लगा फोरलेन बनाने में

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि 69.20 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण करने में कंपनी को करीब चार साल का समय लगा है. इस योजना में ग्रीन फील्ड की लंबाई 47.593 और ब्राउन फील्ड की 21.55 किलोमीटर है. 14 अगस्त, 2019 को ब्राउन फील्ड के निर्माण के लिए 247 करोड़ रूपये का टेंडर पास हुआ था। 27 नवंबर, 2019 को स काम की शुरुआत की गई और 30 अप्रैल, 2023 को इस प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया गया। ग्रीन फील्ड का टेंडर 16 अक्टूबर, 2020 प्रस्तावित हुआ. 12 अगस्त, 2021 को इसके काम की ओपनिंग करके सात जून, 2023 को काम कंप्लीट (समाप्त) कर दिया।

जानकारी के अनुसार इस परियोजना में पांच टनल (सुरंग) भी बनाई गई है. इनमें सबसे बड़ी सुरंग 1820 मीटर गरामोड़ा की है. इसके बाद टीहरा टनल 1255 मीटर, भवाणा टनल 735  मीटर, तुन्हू टनल 560 मीटर और सबसे छोटी टनल बागछाल 462 मीटर लंबी है। सभी सुरंग को डबललेन बनाया गया है. चार टनल की समानांतर सुरंग बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. इस परियोजना में कुल 35 पुल बने है. जिनमे 21 बड़े और 14 छोटे पुल शामिल हैं।

 

 

 

 

Leave a comment