San Francisco

सैंथल के भामाशाह ने शमसान के लिए की 0.25 हेक्टेयर जमीन दान

🎧 Listen in Audio
0:00

भामाशाह वर्तमान समय में हमें बहुत ही कम देखने को मिलते है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने पैसे को अच्छे कामों में लगाते हैं और दूसरे लोगों की भलाई करते है। ऐसे ही उदयपुर के सैंथल के तीतरवाड़ा कला ग्राम पंचायत के एक भामाशाह ने श्मशान घाट के निर्माण के लिए O.25  हेक्टेयर जमीन दान की है। 

खबरों के मुताबिक 90 वर्षीय सवाई सिंह ने गांव के लोगों की मौजूदगी में श्मशान घाट के लिए O.25 हेक्टेयर जमीन राजस्थान सरकार के नाम करने का एक लिखित सबूत तहसीलदार को स्टाम्प के साथ सौंपा है। उन्होंने न सिर्फ सैंथल के लिए ही बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम की हैं और यह सीधा पैसे वाले लोगों की तरफ इशारा है कि जिन लोगों के पास पैसे होते हुए भी वह दान धर्म नहीं करते उनके लिए बहुत ही शर्म की बात है। राजस्थान सरकार के नाम श्मशान घाट हेतु जमीन दान करना एक अनूठी पहल है | इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी और सभी ग्रामवासीयो ने  सवाई सिंह का दिल से धन्यवाद भी किया है।

Leave a comment