San Francisco

टायर फटने से ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

🎧 Listen in Audio
0:00

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार में पेट्रोल पंप के पास ट्रक का अचानक ही टायर फट गया और बीच सड़क पर ट्रक में आग लग गई, हालांकि आग लगने के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ने  कूदकर अपनी जान बचा ली। वहा मजूद लोगो ने अग्निशमन विभाग को फोन किया और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गयी। दंतेवाड़ा-सुकुमा मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा | यह पूरी घटना जिले के क्वाकोंडा पुलिस स्टेशन के अंदर आने वाले इलाके की है |

सूत्रों के मुताबिक, रविवार को यह ट्रक डंप करने का काम कर रहा था और जैसे ही ट्रक नकुलनार गैस स्टेशन को पार किया तो अचानक ही ट्रक का टायर फट गया। जिसके कारण ट्रक में आग लग गयी और आग लगने के बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने थाने में फोन कर दिया और इसके बाद फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू गया।

Leave a comment