Dublin

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का केम्प आज से:श्रेयस अय्यर फिट:पहला मैच पाकिस्तान से

🎧 Listen in Audio
0:00

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का प्रैक्टिस केम्प आज से बेंगलुरु में शुरू हो गया है. एशिया कप में चुने गए 18 खिलाडियों में से 15 खिलाडी बेंगलुरु में पहुँच गए है, रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड दौरे से आने के बाद जसप्रीत बुमराह, संजू सेमसन, प्रसिद्ध कृष्णा तीनो भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

श्रेयस अय्यर फिट, राहुल की फिटनेस पर नजर 

एशिया कप के लिए टीम में शामिल हुए श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट है. वे मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. तब से वे इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है, अय्यर मार्च के बाद अब पहली बार टीम के केम्प से जुड़ेंगे. एशिया कप में खेलने के लिए तैयार है.

वही पुरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल की फिटनेस पर नजर रहेगी, राहुल को एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है, उनको प्रैक्टिस के दौरान एक छोटी सी चोट लग गई थी, लिहाजा उन्हें एशिया कप के कम से कम दो मैचों में बैठना पढ़ सकता है. अजित आगरकर ने प्रेस-कॉन्फ़्रेस के दौरान इसकी पुष्टि की थी. 

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 

भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को पल्लेकल में होगा. टीम इंडिया 30 अगस्त को बेंगलुरु से श्रीलंका रवाना हो सकती है.  

Leave a comment
 

Latest Dublin News