Dublin

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे का नया अध्याय; तीन टीमों की कप्तानी करने वाले बनेंगे पहले भारतीय कप्तान, कई दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे

🎧 Listen in Audio
0:00

आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। अनुभवी बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आगामी सीजन के लिए कप्तानी सौंपी है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। अनुभवी बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आगामी सीजन के लिए कप्तानी सौंपी है। इसके साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

रहाणे ने रोहित, कोहली और धोनी को छोड़ा पीछे

अब तक विराट कोहली (RCB) और रोहित शर्मा (MI) ने अपने करियर में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है। वहीं, एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) की कप्तानी की थी। लेकिन अजिंक्य रहाणे इससे एक कदम आगे निकलते हुए आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

रहाणे पहले 2017 में RPS के लिए एक मैच में कप्तान रहे थे, जब रेगुलर कप्तान स्टीव स्मिथ अनुपस्थित थे। इसके बाद 2018 और 2019 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी की थी। अब 2025 में केकेआर का नेतृत्व करते हुए वे इस अनोखी उपलब्धि को अपने नाम करेंगे।

KKR ने चौंकाया, रहाणे पर जताया भरोसा

केकेआर के इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया, क्योंकि मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था, जबकि रहाणे को मात्र 1.5 करोड़ में एस्केलेरेटेड राउंड में अपने स्क्वॉड में जोड़ा गया था। हालांकि, टीम प्रबंधन ने अनुभव को प्राथमिकता देते हुए रहाणे को कप्तानी सौंपने का फैसला किया।

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में मैदान पर उतरते ही रहाणे इतिहास रच देंगे। पिछले सीजन में CSK के लिए रहाणे का प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार वापसी की और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए। अब आईपीएल 2025 में उनकी नजरें केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने पर होंगी।

Leave a comment