क्रिकेट के मैदान पर हर दिन नए-नए किस्से बनते हैं, लेकिन जब एक ही नाम दो अलग-अलग देशों की दो सबसे बड़ी लीग्स IPL और PSL में धूम मचाए, तो सवाल उठना लाजमी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अब्दुल समद की, जिनका नाम इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर स्पोर्ट्स चैनलों तक छाया हुआ है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत में आईपीएल 2025 का 18वां सीजन धूमधाम से चल रहा है, जहां फैंस को हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन जोरों से हो रहा है, और दोनों लीग्स में कुछ दिलचस्प समानताएं भी देखने को मिल रही हैं। खास बात यह है कि अब्दुल समद नाम के दो खिलाड़ी IPL और PSL दोनों में खेल रहे हैं और अपनी टीमों को जीत दिला रहे हैं।
IPL में भारतीय अब्दुल समद का धमाका
23 साल के भारतीय क्रिकेटर अब्दुल समद IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में 30 रन ठोक दिए। इस पारी में उनके बल्ले से निकले 4 छक्के, जैसे जीत की मुहर बन गए। समद इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं और साल 2020 से आईपीएल का हिस्सा हैं। अब तक 57 मैचों में 688 रन बना चुके समद की गिनती टी20 स्पेशलिस्ट्स में होने लगी है।
PSL में पाकिस्तानी अब्दुल समद का तूफान
अब बात करते हैं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की, जहां 27 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल समद ने पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में 40 रन कूट डाले। इस विस्फोटक पारी में शामिल थे 4 चौके और 3 छक्के, और नतीजा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड! पाकिस्तान में भी अब उन्हें एक फिनिशर की भूमिका में देखा जाने लगा है।
नाम एक, खेल दो, देश अलग – क्या है मामला?
तो अब सवाल उठता है, क्या दोनों लीग्स में एक ही अब्दुल समद खेल रहे हैं? नहीं। ये महज एक सांयोगिक संयोग है।
- भारतीय अब्दुल समद: जम्मू-कश्मीर से आने वाले टैलेंटेड बल्लेबाज़, IPL में लखनऊ के लिए
- पाकिस्तानी अब्दुल समद: पेशावर के बल्लेबाज़, PSL में जाल्मी के लिए
- दोनों का नाम एक जरूर है, लेकिन क्रिकेटिंग पहचान, शैली और देश अलग-अलग हैं।
इस नामी संयोग के चलते सोशल मीडिया पर मीम्स और फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ फैंस ने तो मजाक में यह भी कह डाला कि, अब्दुल समद तो भारत-पाक शांति मिशन की तरह दोनों देशों के दिल जीत रहे हैं!