Greensburg

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: पाकिस्तान की एंट्री, थाईलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत

🎧 Listen in Audio
0:00

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को 87 रन से हराकर आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत में होने वाला यह वर्ल्ड कप अब हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत में होने वाले आगामी महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह उपलब्धि उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में थाईलैंड को 87 रन से हराकर हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने विश्व कप क्वालिफायर में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में आगे कदम बढ़ाया।

अब जबकि विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है, राजनीतिक कारणों के चलते यह तय हुआ है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। इसका मतलब है कि पाकिस्तान की टीम भारत की धरती पर नहीं खेलेगी, बल्कि अपने मुकाबले किसी तटस्थ या तीसरे देश में खेलेगी। यह मॉडल पहले एशिया कप 2023 में भी देखा गया था, जब पुरुष क्रिकेट में भी इसी तरह का फॉर्मेट अपनाया गया था। 

लाहौर में आई जीत की सुनहरी सुबह

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए। शुरुआत में रन बनाने में संघर्ष झेलने वाली टीम को कप्तान फातिमा सना और सिदरा अमीन की साझेदारी ने संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की, जिसमें सना ने सिर्फ 59 गेंदों में नाबाद 62 रन ठोकते हुए कप्तानी पारी खेली। अमीन ने भी 105 गेंदों में 80 रनों का संयमित योगदान दिया।

थाईलैंड की गेंदबाज़ों ने शुरुआत में पाकिस्तान को पूरी तरह से खुलने नहीं दिया। पिच धीमी थी और रन बनाने में परेशानी हो रही थी। पाकिस्तान ने 36वें ओवर तक ही 100 रन का आंकड़ा पार किया था, लेकिन आख़िरी 14 ओवरों में स्कोर में रफ्तार आई।

बल्ले से नहीं, गेंद से चमकी त्रिमूर्ति

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम ने शुरुआत में कुछ आत्मविश्वास जरूर दिखाया, मगर पाकिस्तान की गेंदबाज़ी त्रिमूर्ति—फातिमा सना, रमीन शमीम और नश्रा संधू ने मिलकर थाई लाइनअप को ध्वस्त कर दिया। थाई टीम 35वें ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। छः बल्लेबाज़ दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन कोई भी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

हाइब्रिड मॉडल की पुष्टि: भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही महिला वर्ल्ड कप में उसका स्थान पक्का हो गया है। मगर इस बार टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में नहीं, बल्कि हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के मुकाबले किसी अन्य तटस्थ देश में आयोजित किए जाएंगे—जिस पर अब आईसीसी मुहर लगाने की प्रक्रिया में है।

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध लंबे समय से स्थगित हैं, और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह भारत में अपने मुकाबले खेलने से परहेज करेगा। यह वही मॉडल है जो एशिया कप 2023 में अपनाया गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान जाकर नहीं खेला और मुकाबले श्रीलंका में हुए थे।

Leave a comment