Columbus

National Games 2025: नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के देव मीना और सुमित कुमार ने जीता गोल्ड मेडल, अनुष्का यादव ने रचा इतिहास

🎧 Listen in Audio
0:00

नेशनल गेम्स में महिला एथलेटिक्स स्पर्धा में उत्तराखंड और पंजाब की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की अंकिता ने महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9 मिनट 53.63 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: मध्य प्रदेश के देव कुमार मीना ने नेशनल गेम्स 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर की छलांग के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता। देहरादून में आयोजित इस स्पर्धा में देव ने 2023 के अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और एस शिवा के 5.31 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने 2022 के गुजरात राष्ट्रीय खेलों में बनाया था। 

19 वर्षीय देव का यह प्रदर्शन उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ 5.20 मीटर (जो उन्होंने पटना में इंडिया ओपन अंडर-23 प्रतियोगिता में हासिल किया था) से बेहतर था। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन आठ गोल्ड मेडल दांव पर थे, जिनमें से पंजाब ने तीन जीते, जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, सेना, तमिलनाडु और मेजबान उत्तराखंड ने एक-एक गोल्ड मेडल हासिल किया।

गोला फेंक में उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने रचा इतिहास 

देव कुमार मीना ने पुरुष पोल वॉल्ट में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने का सफर काफी लंबा और संघर्षपूर्ण रहा है। एक किसान परिवार से आने वाले देव ने अपने परिवार और कोच को अपनी सफलता का सबसे बड़ा सहारा बताया। उन्होंने कहा कि इस बार वह कुछ असाधारण करना चाहते थे और नेशनल गेम्स में इतिहास रचने में कामयाब रहे। तमिलनाडु के जी रीगन ने पांच मीटर के प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल और उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार ने पांच मीटर की छलांग के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

महिला तार गोला फेंक में उत्तर प्रदेश की अनुष्का यादव ने खेलों के रिकॉर्ड 62.89 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने राज्य की ही तान्या चौधरी के 2023 नेशनल गेम्स के रिकॉर्ड (62.47 मीटर) को तोड़ दिया। अनुष्का का यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के एथलेटिक्स क्षेत्र में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हैं।

इन खिलाडियों ने भी जीतें पदक 

सोमवार को महिला तार गोला फेंक में उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी ने 59.74 मीटर के प्रयास से सिल्वर मेडल जीता, जबकि उनकी राज्य की साथी नंदिनी ने 58.89 मीटर के प्रदर्शन के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पुरुष गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक पंजाब के तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 19.74 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। गत चैंपियन मध्य प्रदेश के समरदीप सिंह गिल ने 19.38 मीटर के साथ सिल्वर और पंजाब के प्रभकृपाल सिंह ने 19.04 मीटर के प्रयास से ब्रॉन्ज मेडल जीता।

रविवार को महिला 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड जीतने वाली आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने अपनी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकालकर 200 मीटर फाइनल में जगह बनाई। सेना के सुमित कुमार ने पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 46.26 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, तमिलनाडु की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम (गिटसन धर्मारे, आकाश बाबू, वासन और अश्विन कृष्णा) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

Leave a comment
 

Latest Columbus News