Columbus

Oppo Find X8s: 10 अप्रैल को होगा धमाकेदार खुलासा, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

🎧 Listen in Audio
0:00

Oppo 10 अप्रैल को अपने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X8s, Find X8s Plus और Find X8 Ultra को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही Find X8s के फीचर्स लीक हो चुके हैं, जिसमें इसकी दमदार डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर की डिटेल्स सामने आई हैं। आइए जानते हैं Oppo Find X8s में क्या कुछ खास मिलने वाला है।

TENAA लिस्टिंग में लीक हुए Find X8s के खास फीचर्स

Oppo Find X8s को चीन के TENAA सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है, जहां इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Find X8s में 6.32 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2640 x 1216 पिक्सल होगा। इसके अलावा फोन में 3.73GHz मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाता है।

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,700mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ये फीचर्स इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

स्टोरेज और कैमरा कॉन्फिगरेशन में जबरदस्त वैरायटी

Find X8s को Oppo ने कई स्टोरेज ऑप्शंस में पेश करने की योजना बनाई है। फोन में 8GB, 12GB और 16GB RAM ऑप्शन के साथ 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP का Samsung S5KJN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए मिलेगा।

दमदार सॉफ्टवेयर और स्टाइलिश डिजाइन

Oppo Find X8s Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। इसके अलावा फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर और 0809 वाइब्रेशन मोटर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे। फोन की डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 150.59mm, चौड़ाई 71.82mm और मोटाई सिर्फ 7.73mm होगी, जबकि इसका वजन 179 ग्राम रहेगा। इसके साथ ही Oppo ने फोन को IP68/69 रेटिंग बॉडी के साथ पेश करने की तैयारी की है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

कलर ऑप्शन और लॉन्च डेट

Oppo Find X8s को चार खूबसूरत रंगों – मूनलाइट व्हाइट, आइलैंड ब्लू, चेरी ब्लॉसम पिंक और स्टारी ब्लैक – में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है कि यह फोन 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB जैसी कई कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा।Oppo का यह फ्लैगशिप फोन 10 अप्रैल को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसकी बिक्री की जानकारी सामने आ सकती है। टेक लवर्स और Oppo फैंस के लिए यह लॉन्च बेहद खास साबित हो सकता है।

Leave a comment