‘सैयारा’ फेम अहान पांडे और शरवरी वाघ बड़े पर्दे पर पहली बार साथ दिखाई देंगे। खबर है कि यह जोड़ी अली अब्बास जफर की नई फिल्म में नजर आएगी। फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी मिली है कि शरवरी वाघ ने लीड रोल के लिए फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: बॉलीवुड में नई जोड़ी के तौर पर जल्द ही ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे और ‘मुंज्या’ स्टार शरवरी वाघ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं और इस फिल्म को लेकर पहले से ही इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक, इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर करने वाले हैं, जबकि इसे आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी। यह वही जोड़ी है जिसने पहले ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
पहली बार साथ दिखेंगे अहान और शरवरी
अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पहचान बनाई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही और उन्हें भारत के Gen Z स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। वहीं शरवरी वाघ ने हाल ही में आई हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ से दर्शकों का दिल जीता, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया।
अब ये दोनों उभरते हुए सितारे एक साथ नजर आएंगे। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि शरवरी वाघ ने फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है, जबकि अहान पहले से ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
रोमांस और एक्शन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
सूत्रों के अनुसार, फिल्म का जॉनर रोमांटिक-एक्शन होगा — यानी दर्शकों को इमोशन, ड्रामा और हाई-ऑक्टेन एक्शन का शानदार मिक्स देखने को मिलेगा। एक सूत्र ने बताया, दशकों बाद बॉलीवुड को दो ऐसे नए और युवा कलाकार मिले हैं जो बॉक्स ऑफिस पर भीड़ खींच सकते हैं। अहान और शरवरी दोनों की फैन फॉलोइंग गजब की है। अली अब्बास जफर जैसे बड़े निर्देशक इन दोनों को एक साथ पेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक और विजुअल अपील यशराज की ट्रेडिशनल स्टाइल में ग्रैंड होगा। शूटिंग भारत और विदेश के कई लोकेशंस पर की जाएगी।
आदित्य चोपड़ा और अली अब्बास जफर की सफल जोड़ी
आदित्य चोपड़ा और अली अब्बास जफर की जोड़ी पहले भी कई बड़ी फिल्मों में साथ आ चुकी है। ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी मेगाहिट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे। यह उनकी पांचवीं कोलैबोरेशन होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म भी यशराज की बाकी हिट फिल्मों की तरह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी।
एक सूत्र ने कहा, ‘सैयारा’ की सफलता के बाद मेकर्स को अहान पांडे पर पूरा भरोसा है। वह नए दौर के ऐसे स्टार हैं जो युवाओं को थिएटर में वापस ला सकते हैं। वहीं शरवरी ने ‘मुंज्या’ से साबित किया कि टैलेंट और चार्म दोनों उनके अंदर हैं।