Apple ने iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च कर फिर सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन फोल्डेबल iPhone को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। जहां सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां सालों पहले फोल्डेबल बाजार में उतर चुकी हैं, वहीं Apple टिकाऊपन, सीमित मांग और ऊंची कीमत जैसी चुनौतियों के चलते अभी इंतजार की रणनीति अपना रहा है।
Foldable iPhone: Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज़ पेश कर स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाई, लेकिन फोल्डेबल iPhone को लेकर कंपनी अब तक चुप है। सवाल यह है कि आखिर Apple कब फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा? उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी टिकाऊपन, सप्लाई चेन और कीमत जैसी चुनौतियों के चलते अभी कदम पीछे खींचे हुए है। वहीं दूसरी कंपनियां जैसे सैमसंग और ओप्पो इस सेगमेंट में पहले ही मजबूत पकड़ ब
टिकाऊपन पर ज्यादा जोर
Apple हमेशा से ऐसे प्रोडक्ट बाजार में लाता है जो लंबे समय तक चलें। मौजूदा फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी अभी भी स्क्रीन क्रीज़, हिंग की मजबूती और डस्ट रेजिस्टेंस जैसी चुनौतियों से जूझ रही है। माना जाता है कि कंपनी तब तक इंतजार कर सकती है जब तक यह तकनीक पूरी तरह भरोसेमंद न हो जाए और Apple के हाई स्टैंडर्ड्स पर खरी न उतरे।
सीमित मांग और ऊंची कीमत
फोल्डेबल फोन टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच भले ही लोकप्रिय हैं, लेकिन यह बाजार अभी छोटा है। iPhone यूजर्स का बड़ा हिस्सा फिलहाल पारंपरिक डिज़ाइन से संतुष्ट है। वहीं मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमत 1.2 लाख रुपये से ज्यादा है। अगर iPhone में यह फीचर जुड़ता है तो दाम और बढ़ सकते हैं, जिससे यह आम खरीदारों की पहुंच से बाहर हो जाएगा।
सप्लाई चेन और इनोवेशन की प्राथमिकता
फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने के लिए खास मटेरियल और जटिल मैन्युफैक्चरिंग की जरूरत होती है। अभी तक बड़े पैमाने पर उतनी क्वालिटी वाले पैनल उपलब्ध नहीं हैं जिनकी Apple को जरूरत है। इसके साथ ही कंपनी फिलहाल Apple Vision Pro, AI आधारित Apple Intelligence और अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन जैसे अन्य इनोवेशन पर ध्यान दे रही है।
लॉन्च पर अभी सस्पेंस
अब तक Apple की ओर से फोल्डेबल iPhone को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर कंपनी इस पर काम कर रही है तो इसका लॉन्च 2026 या 2027 तक संभव हो सकता है।