Columbus

ARC Insulation IPO Listing: धमाकेदार शुरुआत के बाद शेयर धड़ाम, जानें गिरावट वजह

ARC Insulation IPO Listing: धमाकेदार शुरुआत के बाद शेयर धड़ाम, जानें गिरावट वजह

ARC Insulation के शेयर NSE SME पर ₹145 पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को 16% लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि, जल्द ही शेयर गिरकर ₹137.75 के लोअर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी ने IPO से जुटाए गए 41.19 करोड़ रुपये का उपयोग नई यूनिट, ऑफिस, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों में करने की योजना बनाई है।

ARC IPO Listing: ARC Insulation and Insulators का ₹41.19 करोड़ का IPO 21-25 अगस्त के बीच 18.71 गुना सब्सक्राइब हुआ और शुक्रवार को NSE SME पर लिस्ट हुआ। ₹125 के इश्यू प्राइस पर आए शेयर ₹145 पर खुले, लेकिन मुनाफावसूली के चलते लोअर सर्किट ₹137.75 पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, ऑफिस खरीद, वर्किंग कैपिटल और कर्ज चुकाने में होगा। सितंबर 2008 में स्थापित ARC GFRP कंपोजिट प्रोडक्ट्स बनाती है और इसकी आय व मुनाफा लगातार बढ़ रहा है। 

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस

ARC Insulation IPO 21 अगस्त से 25 अगस्त तक खुला था। इस दौरान निवेशकों ने जोरदार दिलचस्पी दिखाई। आंकड़ों के मुताबिक, यह इश्यू 18.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 15.12 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 26.84 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 17.27 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने इस इश्यू के जरिए ₹41.19 करोड़ जुटाए।

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा

कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा विस्तार योजनाओं में इस्तेमाल होगा। करीब ₹8.16 करोड़ नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के फैक्ट्री शेड लगाने पर खर्च होंगे। ₹3.06 करोड़ से नया ऑफिस खरीदा जाएगा। इसके अलावा ₹1.18 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। सबसे बड़ा हिस्सा यानी करीब ₹16.35 करोड़ वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए लगाया जाएगा। बाकी रकम आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगी।

कंपनी क्या बनाती है

ARC Insulation and Insulators की स्थापना सितंबर 2008 में हुई थी। कंपनी हाई-परफॉरमेंस ग्लास फाइबर रीइंफोर्स्ड पॉलीमर यानी (GFRP) कंपोजिट प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में जीएफआरपी सरिया, ट्यूब, ग्रेटिंग और फेसिंग शामिल हैं। यह प्रोडक्ट्स टिकाऊ और हल्के होते हैं, जिनका इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर सेक्टर, कूलिंग टावर्स, केमिकल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिकल सबस्टेशंस और माइनिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाता है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पश्चिम बंगाल के परगना साउथ के रामदेवपुर गांव में स्थित है।

वित्तीय स्थिति में तेजी

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। वित्त वर्ष 2023 में एआरसी इंसुलेशन को ₹2.64 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2024 में यह मुनाफा बढ़कर ₹6.10 करोड़ हो गया और वित्त वर्ष 2025 में यह और बढ़कर ₹8.57 करोड़ तक पहुंच गया। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना 16 फीसदी से अधिक की दर से बढ़कर ₹33.15 करोड़ पर पहुंच गई।

हालांकि कंपनी का मुनाफा और आय बढ़ी है लेकिन कर्ज के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वित्त वर्ष 2023 के अंत में कंपनी पर कुल ₹5.30 करोड़ का कर्ज था। वित्त वर्ष 2024 में यह घटकर ₹2.78 करोड़ रह गया। मगर वित्त वर्ष 2025 तक आते-आते यह बढ़कर ₹5.97 करोड़ तक पहुंच गया।

लिस्टिंग डे पर मिला मिला-जुला रिस्पांस

निवेशकों के लिए एआरसी इंसुलेशन का पहला दिन रोमांचक रहा। शुरुआती घंटों में जहां निवेशकों को बढ़िया लिस्टिंग गेन मिला, वहीं कुछ ही देर बाद मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। नतीजतन, शेयर लोअर सर्किट तक लुढ़क गया। हालांकि शुरुआती स्तर पर आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए आगे इस शेयर पर निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी।

Leave a comment