अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी-20 एशिया कप 2025 में इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने एशिया कप 2025 में इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं और इस उपलब्धि में उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। राशिद खान के नाम अब टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
उन्होंने यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ अफगानिस्तान टीम को मजबूती दी, बल्कि उन्हें एशिया कप इतिहास में एक नई ऊँचाई भी दिलाई।
राशिद खान ने बनाया खास रिकॉर्ड
राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सबसे पहले सैफ हसन को आउट कर भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की। इसके बाद 16वें ओवर में शमीम हुसैन का विकेट लेते ही उन्होंने भुवनेश्वर को पीछे छोड़ दिया। अब राशिद खान के नाम 14 विकेट दर्ज हो गए हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए थे। यह उपलब्धि राशिद के बेहतरीन कौशल, संयम और रणनीति का प्रमाण है।
राशिद खान ने महज 10 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया, जबकि भुवनेश्वर ने इसे 6 मैचों में हासिल किया था। उनकी निरंतरता और मैच में प्रभाव डालने की क्षमता ने उन्हें टी-20 एशिया कप इतिहास में विशेष स्थान दिलाया है। टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान – 10 मैच, 14 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 6 मैच, 13 विकेट
- वानिंदु हसरंगा – 8 मैच, 12 विकेट
- अमजद जावेद – 7 मैच, 12 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 10 मैच, 12 विकेट
हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर का नहीं रहा। वहाँ उन्होंने 24 रन देकर केवल एक विकेट लिया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की। अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी किफायती गेंदबाजी और समय पर विकेट निकालने की क्षमता ने अफगानिस्तान को मैच में मजबूती दी।