हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘अवतार’ भारत में भी बेहद लोकप्रिय है और यहां के दर्शक इसके अगले पार्ट का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस
फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
Avatar Fire And Ash New Poster: जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' (Avatar: Fire and Ash) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत में भी 'अवतार' फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। अब मेकर्स ने तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है, जिससे फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही फिल्म में एक नए खतरनाक विलेन के शामिल होने की भी आधिकारिक घोषणा हो गई है। इस नई जानकारी के बाद फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच गई है।
19 दिसंबर को रिलीज होगी 'अवतार: फायर एंड ऐश'
मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून की यह फिल्म पेंडोरा की कहानी को और आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज करते हुए बताया है कि यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के नए पोस्टर के साथ एक बड़ी जानकारी यह भी दी गई है कि इसका ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा।
यह ट्रेलर 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के साथ सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा। नए विलेन 'वरंग' की एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, अवतार: फायर एंड ऐश' में वरंग से मिलिए।
इस पोस्टर के माध्यम से फिल्म में नए विलेन ‘वरंग’ के किरदार का परिचय कराया गया है। इस किरदार को जानी-मानी अभिनेत्री ऊना चैपलिन (Oona Chaplin) निभा रही हैं। वरंग को मंगक्वान कबीले या ऐश पीपल (Ash People) की नेता बताया गया है। इस कबीले का रहन-सहन नावी (Na’vi) के अन्य कबीले से अलग है।
ये लोग ज्वालामुखियों के पास के खतरनाक इलाके में रहते हैं और इनकी जीवनशैली, सोच और स्वभाव पेंडोरा के बाकी हिस्सों से बिल्कुल भिन्न है। वरंग के इस खतरनाक किरदार से फिल्म की कहानी और भी रोमांचक मोड़ लेने वाली है।
जेम्स कैमरून ने किया खुलासा – वरंग का किरदार क्यों है खास
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेम्स कैमरून ने बताया कि वरंग एक ऐसा किरदार है, जिसने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है। यही वजह है कि उसका स्वभाव और सोच काफी सख्त हो चुकी है। कैमरून ने आगे कहा, वरंग उन लोगों की नेता हैं, जिन्होंने जीवन में संघर्षों से लड़कर खुद को मजबूत बनाया है। वह अपने कबीले के लिए कुछ भी करने को तैयार है, यहां तक कि वे चीजें भी जिन्हें हम नैतिक दृष्टि से गलत मानते हैं।
कैमरून ने यह भी साफ किया कि इस बार वह सिर्फ ये नहीं दिखाना चाहते कि सभी इंसान बुरे हैं और सभी नावी अच्छे। इस फिल्म में ग्रे शेड्स ज्यादा देखने को मिलेंगे, जहां किरदारों के सही और गलत के बीच की लाइन धुंधली होगी।
बता दें कि 'अवतार' फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। पहले पार्ट ने 2009 में रिलीज होकर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने भी रिलीज के बाद शानदार कारोबार करते हुए इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता को और मजबूत किया।