Columbus

Canara Robeco Infrastructure Fund: सिर्फ ₹10,000 SIP से बना 1.36 करोड़, जानें करोड़पति स्कीम का राज़

Canara Robeco Infrastructure Fund: सिर्फ ₹10,000 SIP से बना 1.36 करोड़, जानें करोड़पति स्कीम का राज़

Canara Robeco Infrastructure Fund ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न दिया है। दिसंबर 2005 में लॉन्च हुई इस स्कीम ने 15.15% का सालाना CAGR रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक शुरुआत से ₹10,000 की SIP करता, तो 31 जुलाई 2025 तक उसकी वैल्यू ₹1.36 करोड़ हो चुकी होती।

Canara Robeco Infrastructure Fund: भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco Mutual Fund का इंफ्रास्ट्रक्चर थीम पर आधारित ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम, Canara Robeco Infrastructure Fund, ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 2 दिसंबर 2005 को लॉन्च हुई इस स्कीम ने अब तक 15.15% का सालाना रिटर्न दिया है। फंड हाउस के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने शुरुआत से ₹10,000 की मासिक SIP की होती, तो 31 जुलाई 2025 तक उसकी कुल वैल्यू ₹1.36 करोड़ पहुंच जाती। यह स्कीम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मौजूद ग्रोथ अवसरों पर फोकस करती है और वर्तमान में इसका AUM ₹917 करोड़ है।

20 साल की लंबी यात्रा

केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 2 दिसंबर 2005 को लॉन्च किया गया था। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो पूरी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर आधारित है। फंड हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक इस फंड ने लॉन्च के बाद से अब तक 15.15 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स TRI इंडेक्स ने 13.36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

₹10,000 की SIP से बना 1.36 करोड़ का फंड

फंड हाउस का कहना है कि अगर किसी निवेशक ने शुरुआत से ही हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती तो 31 जुलाई 2025 तक यह रकम बढ़कर 1.36 करोड़ रुपये हो जाती। यही नहीं, अगर केवल एकमुश्त 10,000 रुपये की राशि स्कीम के रेगुलर प्लान ग्रोथ ऑप्शन में लगाई जाती तो यह बढ़कर 1,60,530 रुपये हो जाती। वहीं बेंचमार्क में यह रकम सिर्फ 1,17,939 रुपये तक पहुंचती।

AUM और NAV की स्थिति

31 जुलाई 2025 तक इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 917 करोड़ रुपये था। मासिक औसत एयूएम 924.55 करोड़ रुपये रहा। फंड के रेगुलर ग्रोथ ऑप्शन का नेट एसेट वैल्यू यानी NAV 160.53 रुपये रहा। वहीं डायरेक्ट प्लान का NAV 180.55 रुपये पर दर्ज किया गया।

हाल के वर्षों का प्रदर्शन

पिछले एक साल में इस फंड ने -3.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। तीन साल में इसका CAGR रिटर्न 26.80 प्रतिशत और पांच साल में 32.33 प्रतिशत रहा है। लंबे समय में यह फंड लगातार बेहतर प्रदर्शन करता रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों का भरोसा भी इस पर बना हुआ है।

फंड की खासियत

यह स्कीम एक थीमैटिक फंड है। इसका मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके पूंजी वृद्धि हासिल करना है। इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। उसके बाद 1 रुपये के गुणक में अतिरिक्त निवेश किया जा सकता है। एसआईपी की शुरुआत न्यूनतम 1,000 रुपये से हो सकती है।

यह स्कीम रिस्कोमीटर पर हाई रिस्क कैटेगरी में आती है। यानी इसमें उतार-चढ़ाव ज्यादा है और निवेशकों को जोखिम भी उसी हिसाब से उठाना पड़ता है। फंड का एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान में 2.27 प्रतिशत और डायरेक्ट प्लान में 0.99 प्रतिशत है। इस फंड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है, लेकिन 365 दिनों के भीतर निकासी करने पर 1 प्रतिशत शुल्क लगता है।

सेक्टर के हिसाब से निवेश

31 जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट के अनुसार फंड का निवेश कई अहम सेक्टरों में फैला हुआ है।

  • इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में 15.31 प्रतिशत।
  • पावर सेक्टर में 11.51 प्रतिशत।
  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 8.80 प्रतिशत।
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 8.12 प्रतिशत।
  • इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स में 5.78 प्रतिशत।
  • पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स में 5.18 प्रतिशत।
  • इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग में 5.13 प्रतिशत।
  • ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में 4.62 प्रतिशत।
  • यरोस्पेस और डिफेंस में 4.52 प्रतिशत।
  • सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्ट्स में 4.03 प्रतिशत।

कौन संभाल रहे हैं फंड

इस फंड का प्रबंधन विशाल मिश्रा और श्रीदत्त भंडवालदार कर रहे हैं। दोनों फंड मैनेजर लंबे समय से इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अनुभव रखते हैं। उनकी रणनीति के चलते यह स्कीम दो दशकों से स्थिर प्रदर्शन कर रही है।

Leave a comment