Pune

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’: युजवेंद्र चहल का आरजे महवश संग रिश्ते पर खुलासा, कहा- 'इंडिया जान चुका है'

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’: युजवेंद्र चहल का आरजे महवश संग रिश्ते पर खुलासा, कहा- 'इंडिया जान चुका है'

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। एपिसोड के दौरान मस्ती-मजाक के बीच युजवेंद्र चहल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात शेयर की, जिसने सबको चौंका दिया।

एंटरटेनमेंट: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को हंसाने और चौंकाने में कामयाब रहा। इस बार मंच पर मौजूद थे भारतीय क्रिकेट के चार चर्चित चेहरे — गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल। क्रिकेट से लेकर पर्सनल लाइफ तक, हर मुद्दे पर जबरदस्त मजाक चला। लेकिन एपिसोड का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा युजवेंद्र चहल का अपने रिश्ते पर किया खुलासा, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

दरअसल, लंबे समय से यह चर्चा थी कि चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्तों में दरार आ चुकी है और चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। अब तक युजवेंद्र ने कभी भी इस अफवाह पर कोई पक्की बात नहीं कही थी। लेकिन कपिल शर्मा के शो में उन्होंने पहली बार मजाकिया अंदाज में इस बात को कबूल किया, जिससे सभी हैरान रह गए।

सिद्धू ने साधा चहल पर निशाना, जवाब ने सबको हंसाया

एपिसोड के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने युजवेंद्र चहल की फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा, छोटा तीर, घाव करे गंभीर… धोनी को गेंद करेगा, चार विकेट निकाल देगा। इसके बाद सिद्धू ने चहल के रिश्ते पर चुटकी ली और बोले, सवाल ही नहीं पैदा होता कि टीम बदल दे। गर्लफ्रेंड सब कुछ बदल सकती है। यह सुनकर कपिल शर्मा, ऋषभ पंत और बाकी गेस्ट जोर-जोर से हंसने लगे। कपिल ने भी सिद्धू को टोकते हुए कहा कि, आपके जमाने में इंस्टाग्राम नहीं था, नहीं तो आप भी पकड़े जाते।

कीकू और पंत ने उड़ाया मजाक, चहल ने किया कंफर्म

शो में कीकू शारदा ने चहल को एक शर्ट दिखाई जिस पर लिपस्टिक का निशान था, और चहल को घेरते हुए पूछा कि यह निशान कहां से आया। इस पर सभी हंसने लगे। ऋषभ पंत ने भी मौके का फायदा उठाते हुए चहल को छेड़ते हुए कहा, ये आजाद है, कुछ भी कर सकता है। इसी मजाक के दौरान चहल ने अचानक कहा, देश जान चुका है, 4 महीने पहले ही।

उनके इस बयान ने सबको चुप कर दिया और हंसी के साथ-साथ दर्शकों को भी झटका दिया। यानि चहल ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया कि उनका रिश्ता आरजे महवश के साथ है और यह कोई सीक्रेट नहीं रहा।

शो का यह हिस्सा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई फैन्स ने लिखा कि चहल ने आखिरकार सच बता दिया, जबकि कुछ लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा। लोगों ने चहल के खुले अंदाज की तारीफ की और कहा कि निजी जिंदगी को लेकर इतनी बेबाकी आजकल कम देखने को मिलती है।

कौन हैं आरजे महवश?

आरजे महवश दिल्ली की जानी-मानी रेडियो जॉकी हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी कई रील्स और पॉडकास्ट लाखों लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। पिछले कुछ महीनों से महवश और चहल को लेकर चर्चाएं तब शुरू हुई थीं जब दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब चहल के इस बयान से साफ हो गया कि दोनों वाकई रिलेशनशिप में हैं।

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन पिछले साल से दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं। हालांकि धनश्री की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया, लेकिन चहल के हालिया कबूलनामे के बाद माना जा रहा है कि रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।

Leave a comment