15 अगस्त 2025 को लॉन्च हुए FASTag Annual Pass को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन शाम 7 बजे तक 1.4 लाख पास बुक हो गए और 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। 3,000 रुपये कीमत वाला यह पास एक साल या 200 यात्राओं तक मान्य है और केवल प्राइवेट वाहनों के लिए लागू है।
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को NHAI ने FASTag Annual Pass की शुरुआत की, जो चुनिंदा 1,150 टोल प्लाज़ा पर मान्य होगा। लॉन्च के पहले ही दिन इसे जबरदस्त सफलता मिली और लगभग 1.4 लाख यूजर्स ने पास खरीद लिया। 3,000 रुपये की कीमत वाला यह पास एक साल या अधिकतम 200 यात्राओं तक उपयोग किया जा सकेगा। इसे NHAI की वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा ऐप से खरीदा जा सकता है। सुविधा सिर्फ कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए है, जिससे टोल भुगतान आसान और समय की बचत होगी।
पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स
NHAI ने जब इस नए पास की घोषणा की थी तभी यह उम्मीद जताई जा रही थी कि लोगों को यह स्कीम जरूर पसंद आएगी। लेकिन पहले ही दिन जो आंकड़े सामने आए उन्होंने सभी को चौंका दिया। आमतौर पर लोग टोल पर बार-बार पैसे कटने से परेशान रहते हैं। ऐसे में साल भर की झंझट खत्म करने वाला यह पास लोगों के लिए राहत लेकर आया।
यह पास केवल प्राइवेट गाड़ियों जैसे कार, जीप और वैन के लिए ही उपलब्ध है। कमर्शियल गाड़ियों के लिए अभी यह सुविधा नहीं दी गई है। यानी जो लोग निजी यात्रा करते हैं, उनके लिए यह बड़ा फायदा साबित हो रहा है।
3000 रुपए में साल भर की यात्रा
FASTag वार्षिक पास की कीमत 3000 रुपए रखी गई है। इसकी वैधता एक साल तक रहेगी या फिर अधिकतम 200 यात्राओं तक, इनमें से जो पहले पूरा होगा। इस पास को खरीदने के लिए लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसे सीधे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या फिर राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे खरीदा और एक्टिवेट किया जा सकता है।
हर टोल प्लाजा पर अधिकारी तैनात
NHAI ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हर टोल प्लाजा पर अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को तैनात किया है। ताकि जिनके पास वार्षिक पास है उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन नंबर 1033 को और मजबूत किया गया है। इसके लिए 100 से ज्यादा अधिकारियों को जोड़ा गया है ताकि यूजर्स की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।
SMS से मिल रही जानकारी
जिन लोगों ने वार्षिक पास खरीदा है उन्हें टोल कटने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। पास एक्टिव होने के बाद जब भी वे किसी टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो उन्हें जीरो डिडक्शन का SMS आता है। यानी टोल शुल्क का कोई पैसा नहीं कटता। पहले दिन करीब 20 से 25 हजार लोग हर समय राजमार्ग यात्रा ऐप का इस्तेमाल करते दिखे।
क्यों खास है यह पास
अक्सर लंबे सफर के दौरान ड्राइवरों को सबसे ज्यादा दिक्कत टोल पर लगने वाले चार्ज से होती है। कई बार लाइन में लगना पड़ता है और बार-बार पैसा कटता है। ऐसे में FASTag वार्षिक पास उन लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा बन गया है जो सालभर में कई बार हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। एक बार पास लेने के बाद उन्हें न टोल के पैसे की चिंता करनी है और न ही लंबी लाइन में लगना है।
शुरुआत से ही बना चर्चा का विषय
FASTag वार्षिक पास लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने इस सुविधा को राहत की सांस बताते हुए इसे खूब सराहा। खासकर वे लोग जो रोजाना या हर हफ्ते हाईवे पर सफर करते हैं उन्होंने कहा कि इससे उनका खर्चा और समय दोनों बचने वाला है।
पहले ही दिन बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड
शाम सात बजे तक 1.4 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पास को एक्टिवेट कर लिया। टोल प्लाजा पर 1.39 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन दर्ज हुए। यह आंकड़े यह साबित करते हैं कि लोगों को यह सुविधा कितनी ज्यादा पसंद आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इसके और भी ज्यादा यूजर्स जुड़ेंगे।
जो लोग यह पास खरीद चुके हैं उनका कहना है कि अब उन्हें हर यात्रा से पहले टोल का हिसाब लगाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 3000 रुपए देकर पूरे साल या फिर 200 यात्राओं तक आराम से सफर कर सकते हैं। कई लोगों ने तो इसे अपनी जेब पर हल्का और समय बचाने वाला फैसला बताया।