भारत सरकार ने Google Chrome यूजर्स के लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है. CERT-In ने बताया कि Chrome के पुराने वर्जन में गंभीर सिक्योरिटी खामियां मिली हैं जो हैकर्स को सिस्टम एक्सेस और डेटा चोरी का मौका दे सकती हैं. Windows, macOS और Linux यूजर्स को तुरंत ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी गई है।
Google Chrome Security Alert: भारत सरकार ने सोमवार को Google Chrome के पुराने वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की. CERT-In ने बताया कि Windows, macOS और Linux डिवाइसों पर चल रहे Chrome के आउटडेटेड वर्जन में कई कमजोरियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर साइबर अपराधी सिस्टम का कंट्रोल ले सकते हैं और संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं. सरकार ने यूजर्स को तुरंत Chrome अपडेट करने की सलाह दी ताकि संभावित साइबर हमलों और डेटा चोरी से बचाव हो सके।
किन वर्जन में है सुरक्षा खामी
CERT-In के मुताबिक Linux पर Chrome के 142.0.7444.59 से पुराने वर्जन और Windows तथा macOS पर 142.0.7444.59/60 से पुराने वर्जन पर सबसे ज्यादा खतरा है. इन सिस्टम्स पर चलने वाला Chrome हैकर्स के लिए आसान टारगेट बन सकता है.
एजेंसी ने बताया कि कमजोरियों की वजह से टाइप कंफ्यूजन, पॉलिसी बायपास, स्पूफिंग और आउट ऑफ बाउंड रीड जैसी दिक्कतें सामने आईं. इससे सिक्योरिटी लेयर टूट सकती है और दुर्भावनापूर्ण यूजर सिस्टम में दखल दे सकता है.

कैसे हो सकता है साइबर अटैक
इन खामियों के जरिए साइबर अपराधी सिक्योरिटी को बायपास कर आपके कंप्यूटर की एक्सेस हासिल कर सकते हैं. इसके बाद वह डेटा चोरी, स्पूफिंग और मैलवेयर इंस्टॉल करने जैसे हमले कर सकते हैं. यदि सिस्टम ऑर्गेनाइजेशन नेटवर्क से जुड़ा हो तो खतरा और बढ़ जाता है.
CERT-In ने साफ कहा है कि संवेदनशील जानकारी, पासवर्ड और बैंकिंग डेटा भी रिस्क में आ सकता है. इसलिए Chrome को अपडेट करना और साइबर हाइजीन बनाए रखना बहुत जरूरी है.
यूजर्स क्या करें
Google ने सुरक्षा खामियां ठीक करने के लिए पैच जारी किया है. यूजर्स को Chrome को तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए. डेस्कटॉप पर Chrome मेन्यू में जाएं, Help पर क्लिक करें और About Google Chrome चुनें. अपडेट इंस्टॉल होने के बाद ब्राउजर रिस्टार्ट करें.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ब्राउजर और सिस्टम अपडेट करते रहें, अनजान लिंक से बचें और एक्सटेंशन केवल भरोसेमंद सोर्स से ही इंस्टॉल करें.













