हिमाचल प्रदेश के चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज पर एक युवती ने फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने फेसबुक लाइव में धमकी और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की. दूसरी ओर विधायक ने सभी आरोपों को झूठा और राजनीतिक साजिश बताया है. मामला फिर सुर्खियों में है और जांच की चर्चा तेज है.
हंसराज विवाद केस: हिमाचल प्रदेश के चुराह क्षेत्र में शनिवार को एक युवती ने फेसबुक लाइव के जरिए बीजेपी विधायक डॉ. हंसराज पर धमकी देने, बदनाम करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. युवती ने भावुक होकर कहा कि उसे और उसके परिवार को खतरा है, इसलिए वह सुरक्षा चाहती है. यह मामला तब चर्चा में आया जब युवती ने दावा किया कि पिछले एक साल से वह तनाव में जी रही है. वहीं विधायक ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताकर सिरे से खारिज कर दिया. मामला अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है.
युवती का आरोप, सुरक्षा की गुहार
युवती के मुताबिक बीजेपी विधायक हंसराज द्वारा लगातार धमकियां दी गईं जिससे वह डर में जी रही है. उसने कहा कि यह विवाद एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है और वह मानसिक रूप से परेशान है. युवती ने दावा किया कि विधायक उसके बारे में गलत बातें फैला रहे हैं जिससे उसकी छवि खराब हो रही है.
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक यह अफवाह फैला रहे हैं कि उसने एक करोड़ रुपये लेकर मामला खत्म कर दिया. उसने इस दावे को गलत बताया और कहा कि उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उसने क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति मुनियान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए.

विधायक का पलटवार
बीजेपी विधायक डॉ. हंसराज ने लाइव वीडियो में कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है. उन्होंने आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया और कहा कि यह राजनीतिक हमला है. उनके मुताबिक विपक्ष विकास कार्यों से परेशान है इसलिए ऐसी रणनीति अपना रहा है.
यह पहली बार नहीं है जब विधायक का नाम विवाद में आया हो. पिछले साल भी इसी युवती ने आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में बयान वापस लेते हुए कहा था कि वह मानसिक दबाव में थी. उस दौरान मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका था और काफी चर्चा में रहा था.













