भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब दबाव सबसे ज्यादा हो, तब वह सबसे आगे खड़ी होती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 102 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली।
IND W vs ENG W 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर अपने बल्ले से दिखा दिया कि वह बड़े मैचों की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों पर 102 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस शतक के साथ हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और मील का पत्थर छू लिया।
हरमनप्रीत का वनडे में 7वां शतक, मिताली की बराबरी
हरमनप्रीत कौर का यह शतक उनके वनडे करियर का सातवां था, जिससे उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी कर ली। हालांकि, खास बात यह रही कि जहां मिताली ने सात शतक लगाने के लिए 232 मैच खेले थे, वहीं हरमन ने यह उपलब्धि केवल 149 मैचों में ही हासिल कर ली। यानी हरमनप्रीत ने यह कारनामा कम मुकाबलों में करके मिताली से एक कदम आगे बढ़ने का संकेत दे दिया।
82 गेंदों में शतक, फिर भी स्मृति मंधाना से पीछे
हरमनप्रीत ने अपनी पारी का शतक 82 गेंदों में पूरा किया, जो वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय महिला का दूसरा सबसे तेज शतक है। इस सूची में सबसे ऊपर हैं स्मृति मंधाना, जिन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए वनडे में सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ दिया था। हालांकि हरमन इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि जब टीम को जरूरत हो, वह आगे खड़ी रहती हैं।
भारत की दमदार बल्लेबाजी ने रखी जीत की नींव
मंगलवार को ली स्ट्रीट मैदान, मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 318 रन बनाए। यह स्कोर महिला क्रिकेट के लिहाज़ से बेहद चुनौतीपूर्ण था। स्मृति मंधाना (26 रन) और प्रतिका रावल (26 रन) ने टीम को ठोस शुरुआत दी। इसके बाद हरलीन देओल ने 45 रनों की संयमित पारी खेली।
फिर आईं कप्तान हरमनप्रीत, जिन्होंने 14 चौकों से सजी 102 रन की शतकीय पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतक जमाया, जबकि ऋचा घोष ने तेज़ 38 रन बनाए। इस सामूहिक प्रदर्शन ने भारत को एक मजबूत स्कोर की ओर पहुंचा दिया।
तीसरे वनडे से पहले सीरीज थी 1-1 पर बराबर
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने पहला मैच जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा था। ऐसे में तीसरा वनडे निर्णायक बन गया था। इस मैच को जीतकर भारत ने न सिर्फ सीरीज 2-1 से अपने नाम की, बल्कि इंग्लैंड में अपनी श्रेष्ठता भी साबित की। भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी स्मृति मंधाना के नाम है, जिनके खाते में 11 शतक दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर और मिताली राज अब सात-सात शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।