ILT20 के पहले ऐतिहासिक ऑक्शन ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 260,000 अमेरिकी डॉलर की भारी बोली लगाकर ILT20 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) के पहले ऐतिहासिक ऑक्शन में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने सबकी नजरें खींचीं। उन्हें MI एमिरेट्स ने भारी बोली लगाकर 2,60,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा, जिससे फ्लेचर ILT20 के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। ऑक्शन में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिनका बेस प्राइस 1,20,000 डॉलर था, उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
इंग्लैंड के स्कॉट करी को दुबई कैपिटल्स ने 2,50,000 डॉलर में खरीदा, जो ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं, गल्फ जायंट्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन को 1,70,000 डॉलर में टीम में शामिल किया। नवीन-उल-हक को MI एमिरेट्स ने 1,00,000 डॉलर में अपनी टीम में जगह दी।
ऑक्शन में आंद्रे फ्लेचर का जलवा
37 वर्षीय फ्लेचर की ऑक्शन में धमाकेदार खरीदारी ने सभी को चौंका दिया। उनके प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए MI एमिरेट्स ने उन पर भारी रकम खर्च की। फ्लेचर के खरीदने के बाद उनकी टीम की सलामी बल्लेबाजी और अनुभव में जबरदस्त मजबूती आई है। इस ऑक्शन में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्कॉट करी को दुबई कैपिटल्स ने 250,000 डॉलर में खरीदा, जो ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
वहीं, गल्फ जायंट्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन पर 170,000 डॉलर खर्च किए। नवीन-उल-हक को MI एमिरेट्स ने 100,000 डॉलर में अपनी टीम में शामिल किया।
UAE खिलाड़ियों का जलवा
ILT20 ऑक्शन में यूएई के खिलाड़ियों के लिए भी यह दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। शारजाह वॉरियर्स ने जुनैद सिद्दीकी को अपनी RTM (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल कर 170,000 डॉलर में वापस खरीदा। इसी तरह, मुहम्मद रोहीद को MI एमिरेट्स ने 140,000 डॉलर में RTM के जरिए अपनी टीम में शामिल किया। यह कदम UAE क्रिकेट के लिए मील का पत्थर है, क्योंकि इससे स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
ILT20 ऑक्शन में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी छाए रहे। डेजर्ट वाइपर्स ने पाकिस्तान के फखर जमान और नसीम शाह को उनके बेस प्राइस 80,000 डॉलर में खरीदा। अबू धाबी नाइट राइडर्स ने स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलन पर 110,000 डॉलर की बोली लगाई। सऊदी अरब के फैसल खान ने इतिहास रचते हुए ILT20 में शामिल होने वाले पहले सऊदी खिलाड़ी बनकर डेजर्ट वाइपर्स के साथ 10,000 डॉलर में करार किया। यह कदम सऊदी क्रिकेट के लिए भी अहम माना जा रहा है।
MI एमिरेट्स का भारी भरकम स्क्वाड
MI एमिरेट्स ने फ्लेचर के अलावा अपनी टीम को और भी मजबूत किया। टीम ने शाकिब अल हसन को 40,000 डॉलर में और इंग्लैंड के ऑलराउंडर जॉर्डन थॉम्पसन को 48,000 डॉलर में साइन किया। वहीं, शारजाह वॉरियर्स ने ड्वेन प्रिटोरियस (120,000 डॉलर) और नाथन सौटर (100,000 डॉलर) जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई।
ग्ल्फ जायंट्स ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए तबरेज शम्सी, फ्रेड क्लासेन और क्रिस वुड को अपनी टीम में शामिल किया। ILT20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर 2025 से शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें कुल 34 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट का समापन 4 जनवरी 2026 को होगा।