भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस बार बल्लेबाजों ने पूरी तरह से धमाल मचा दिया है। यह सीरीज अब तक के सबसे हाई-स्कोरिंग मुकाबलों में से एक बन गई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलकर ऐसे कारनामे किए हैं।
IND vs ENG Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2025 में बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा है। इंग्लिश पिचों पर जहां स्विंग और सीम का दबदबा होता है, वहां इस बार बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया है। अब तक सीरीज के चार टेस्ट में कुल 18 शतक लग चुके हैं, जिसमें 11 शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं जबकि 7 शतक इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम हैं। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही यह सीरीज रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुकी है।
भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, इंग्लैंड से आगे टीम इंडिया
अब तक की सीरीज में भले ही इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त मिली हो, लेकिन शतकों के मामले में भारत ने बाजी मारी है। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में जब भारत को मैच बचाने की जरूरत थी, तब शुभमन गिल (145), रवींद्र जडेजा (113) और वाशिंगटन सुंदर (101)* ने शतक लगाकर इंग्लैंड को जीत से वंचित कर दिया। भारत की तरफ से कुल 11 शतक लगे हैं:
- शुभमन गिल: 4 शतक
- ऋषभ पंत: 2 शतक
- केएल राहुल: 2 शतक
- रवींद्र जडेजा: 1 शतक
- वाशिंगटन सुंदर: 1 शतक
- यशस्वी जायसवाल: 1 शतक
इंग्लैंड के 7 शतक
- जो रूट: 2 शतक
- बेन स्टोक्स: 1 शतक
- बेन डकेट: 1 शतक
- हैरी ब्रूक: 1 शतक
- जेम्स विन्स: 1 शतक
- ओली पोप: 1 शतक
यह पहली बार है जब इंग्लैंड की घरेलू सीरीज में इतने शतक (18) देखने को मिले हैं, वह भी ऐसे हालात में जब पिच और मौसम दोनों ही गेंदबाजों के पक्ष में माने जाते हैं।
शुभमन गिल इतिहास के करीब, गावस्कर के रिकॉर्ड से सिर्फ 11 रन दूर
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक चार मैचों में 722 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। यदि वह पांचवे टेस्ट में सिर्फ 11 रन और बना लेते हैं, तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।वर्तमान में यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। गिल अगर ये आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह टेस्ट इतिहास में एक नई मिसाल कायम करेंगे।
गेंदबाजों के लिए यह सीरीज अब तक काफी चुनौतीपूर्ण रही है। बारिश और बादलों के बावजूद, बल्लेबाजों ने रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। भारत के गेंदबाजों की ओर से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने कुछ प्रभावशाली स्पेल डाले, लेकिन वे बल्लेबाजों की आंधी को पूरी तरह रोक नहीं सके।