दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आईपीएल की सबसे खतरनाक टीमों में गिना जाता है। लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में 8 विकेट से हराकर दिल्ली ने सीजन की छठी जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी। मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाज़ी की और 57 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। दिल्ली की ओर से ओपनर अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
लखनऊ की पारी: अच्छी शुरुआत, मगर फिर बिखर गई पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की जोड़ी से बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। मार्श ने 36 गेंदों में 45 रन बनाए जबकि मार्करम ने केवल 33 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन जैसे ही मार्करम आउट हुए, लखनऊ की पारी लड़खड़ाने लगी।
मुकेश कुमार की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। अब्दुल समद, आयुष बदोनी और खुद कप्तान ऋषभ पंत जैसे अहम बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। दिल्ली की ओर से मुकेश ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। दुष्मंता चमीरा और मिचेल स्टार्क ने एक-एक सफलता हासिल की। कुलदीप यादव को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला, जो इस सीजन में पहली बार हुआ।
केएल राहुल और पोरेल का अर्धशतक
160 रन का लक्ष्य लेकर उतरी दिल्ली की शुरुआत तेज रही। करुण नायर ने 15 रन बनाए और फिर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने पारी को संभालते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
पोरेल ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह इस सीजन में पोरेल का पहला अर्धशतक था। हालांकि वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मार्करम की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन उनके आउट होने के बाद आए कप्तान अक्षर पटेल ने केएल राहुल का बखूबी साथ दिया।

राहुल और अक्षर के बीच 56 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसमें अक्षर ने सिर्फ 20 गेंदों पर 34 रन ठोके। इसमें एक चौका और चार शानदार छक्के शामिल थे। वहीं केएल राहुल 42 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को विजयी बना दिया।
केएल राहुल: दोहरा धमाल
इस मैच में केएल राहुल ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। एक तो उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और दूसरी, उन्होंने आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनामा केवल 130 पारियों में कर दिखाया, जो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 135 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। राहुल ने इस सीजन में अब तक 7 पारियों में 64.6 की औसत से 323 रन बना लिए हैं।
मुकेश कुमार: गेंदबाजी की रीढ़

दिल्ली की इस जीत का सबसे बड़ा हीरो अगर कोई रहा तो वह मुकेश कुमार थे। उन्होंने जबरदस्त लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की और 4 विकेट झटककर लखनऊ की कमर तोड़ दी। उन्होंने मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बदोनी और कप्तान ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। खास बात यह रही कि पंत पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए और खाता भी नहीं खोल सके।
फाइनल स्कोरकार्ड संक्षेप में
- लखनऊ सुपर जायंट्स: 159/6 (20 ओवर)
- मार्करम: 52 (33)
- मार्श: 45 (36)
- मुकेश कुमार: 4/33
- दिल्ली कैपिटल्स: 161/2 (17.5 ओवर)
- केएल राहुल: 57* (42)
- अभिषेक पोरेल: 51 (36)
- अक्षर पटेल: 34* (20)
- मैच विजेता: दिल्ली कैपिटल्स (8 विकेट से जीत)













